विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

भारत में आयोजित होगा 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड कप

भारत में आयोजित होगा 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड कप
लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की घोषणा की जिसके पहले चरण का आयोजन इंग्लैंड में 2017 में जून और जुलाई के महीने में किया जाएगा जबकि दूसरा चरण भारत में 2021 में आयोजित होगा। भारत को वर्ष 2016 के ट्वेंटी20 विश्वकप और वर्ष 2021 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ वर्ष 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप की मेजबानी मिली। टी-20 विश्वकप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की भारत पहली बार मेजबानी करेगा जबकि 50 ओवरों के विश्वकप की उसे चौथी बार मेजबानी मिली है।

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईडीआई बोर्ड ने पुष्टि की कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2017 में शुरू होगी और इसके पहले चरण की मेजबानी इंग्लैंड एवं वेल्ड क्रिकेट बोर्ड 2107 में जून-जुलाई में करेगा जबकि दूसरा चरण भारत में फरवरी-मार्च 2021 में किया जाएगा।’’

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी बैठक, जून 2013, वर्ल्ड कप, आईसीसी कार्यक्रम, ICC Programme, ICC Meeting, June 2013, World Up
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com