भारतीय टीम को वनडे में टॉप रैंकिंग हासिल हो गई है (फाइल फोटो)
दुबई:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशी लेकर लेकर आई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके मैदान पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतकर विराट कोहली की टीम इंडिया ने न केवल नया इतिहास रचा है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)वनडे टीमों की रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है. पिछले छह माह में भारतीय टीम तीसरी बार वनडे रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर आई है. छह वनडे मैचों की सीरीज में चार मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है. मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की थी.
भारत वनडे टीमों की रैंकिंग में 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पिछड़कर 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. इंग्लैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.भारत की सीरीज जीत का साफ मतलब यह है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दे देता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लेगा.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
ICC की ओर से जारी टीम रैंकिंग
1.भारत (122 अंक)
2.दक्षिण अफ्रीका (118 अंक)
3. इंग्लैंड (116 अंक)
4. न्यूजीलैंड (115 अंक)
5. ऑस्ट्रेलिया (112 अंक)
6. पाकिस्तान (96 अंक)
7. बांग्लादेश (90 अंक)
8. श्रीलंका ( 84 अंक)
9. वेस्टइंडीज( 76 अंक)
10.अफगानिस्तान ( 53 अंक). (इनपुट: एजेंसी)
India seal the series win! Kuldeep Yadav cleans up South Africa's lower to secure a 73 run victory in Port Elizabeth and take a 4-1 lead with one match to play! It's India's first ODI series win in South Africa!#SAvIND scorecard ➡️ https://t.co/BYzPafrycQ pic.twitter.com/FyV0tjHHPE
— ICC (@ICC) February 13, 2018
भारत वनडे टीमों की रैंकिंग में 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पिछड़कर 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. इंग्लैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.भारत की सीरीज जीत का साफ मतलब यह है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दे देता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लेगा.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
ICC की ओर से जारी टीम रैंकिंग
1.भारत (122 अंक)
2.दक्षिण अफ्रीका (118 अंक)
3. इंग्लैंड (116 अंक)
4. न्यूजीलैंड (115 अंक)
5. ऑस्ट्रेलिया (112 अंक)
6. पाकिस्तान (96 अंक)
7. बांग्लादेश (90 अंक)
8. श्रीलंका ( 84 अंक)
9. वेस्टइंडीज( 76 अंक)
10.अफगानिस्तान ( 53 अंक). (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं