विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

सुरेश रैना वायरल फीवर के कारण बाहर, अंतिम दो वनडे के लिए भी टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

सुरेश रैना वायरल फीवर के कारण बाहर, अंतिम दो वनडे के लिए भी टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
वायरल फीवर से नहीं उबर पाने के कारण सुरेश रैना शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने में नाकाम रहने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों से भी बाहर हो गए जबकि भारत ने पांच मैचों की मौजूदा सीरीज के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है.’ बोर्ड के अनुसार, ‘सुरेश रैना को अब भी पूर्ण फिटनेस हासिल करनी है और वह बाकी से भी बाहर हो गए हैं।’’ भारत मोहाली में कल रात तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. सीरीज का अगला मैच रांची में 26 अक्‍टूबर जबकि अंतिम मैच 29 अक्तूबर को विशाखापटनम में खेल जाएगा

टीम इस प्रकार है...
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, भारत Vs न्‍यूजीलैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया, Suresh Raina, India Vs NZ ODI Series, Team India