विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार, कोहली छठे स्थान पर

भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार, कोहली छठे स्थान पर
दुबई: भारत ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी टी-20 चैंपियनशिप तालिका में भारत के 119 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। इसमें श्रीलंका पहले और विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के 131 रेटिंग अंक हैं और वह कैरेबियाई टीम से सात अंक आगे है। बल्लेबाजों की सूची में कोहली 731 अंक के साथ छठे स्थान पर बने हुए है जबकि सुरेश रैना 719 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं।

इस सूची में शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (13) और गौतम गंभीर (17) हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम तालिका में 794 अंक लेकर चोटी पर हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (792), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (768) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (767) का नंबर आता है। गेंदबाजों की सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (16) शीर्ष 20 में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल इस वर्ग में शीर्ष पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, आईसीसी रैंकिंग, टी-20 रैंकिंग, विराट कोहली, Indian Cricket Team, ICC T20 Rankings, Virat Kohli