विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

India Predicted XI vs Windies: पहले वनडे में कैसी होगी शिखर धवन की टीम, जडेजा In या Out ?

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि रविंद्र जडेजा के अलावा टीम के पास स्पिन में अक्षर पटेल हैं और युजवेंद्र चहल हैं, हमारे पास गेंदबाजी इकाई का अच्छा समूह है इसलिए यह बहुत प्रभावशाली होगा.

India Predicted XI vs Windies: पहले वनडे में कैसी होगी शिखर धवन की टीम, जडेजा In या Out ?
Shikhar Dhawan का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा

India Predicted XI: भारतीय क्रिकेट टीम सीनियर खिलाड़ियों के बिना शुक्रवार से कैरेबियाई आइलैंड पर अपने एक नए दौरे (India tour of West Indies) की शुरुआत करने जा रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अगुवाई में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले वनडे (WI vs IND 1st ODI) से होगी. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का गैरमौजूदगी से युवा खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन कर चमके का ये अच्छा मौका होगा. जहां भारतीय प्लेइंग 11 एक तरह से सेट नजर आती है, वहीं एक सवाल ये होगा कि शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने कौन आएगा क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) भी अभी फिट नहीं हुए हैं. टीम के पास विस्फोटक ईशान किशन और तकनीकी रूप से सही रुतुराज गायकवाड़ का विकल्प मौजूद है.

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित XI इस प्रकार है : 

1-  शिखर धवन (कप्तान): बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम में शामिल किया जा रहा है और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे को यादगार बनाना चाहेंगे.

2-  ईशान किशन: ओपनर के तौर पर वो टीम में काफी पावर लेकर आते हैं. हालांकि रुतुराज गायकवाड़ भी टीम में जगह बनाकर अपनी छाप छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं.

3-  श्रेयष अय्यर: उनके लिए इंग्लैंड का दौरा अच्छा नहीं गया था. सीनियर प्लेयर्स के ना होने से उनके पास एक बार फिर टीम में रहकर अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा.

4-  दीपक हुड्डा: फिलहाल वो टीम के सबसे फॉर्म में चलने वाले बल्लेबाजों में हैं. कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी वो अपने रनों की बौछार को जारी रखने का प्रयास करेंगे.

5-  सूर्यकुमार यादव: स्काई के लिए इंग्लैंड का दौरा बढ़िया गया और उन्होंने एक शतक भी लगाया. मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन अहम होगा.

6-  संजु सैमसन (विकेटकीपर): टैलेंट से भरपूर होने के बावजूद निरंतरता उनके के लिए समस्या का एक कारण होता है. उनके प्रदर्शन पर ध्यान दिया जाएगा.

7-  रविंद्र जडेजा: अनुभवी ऑलराउंडर के टीम में होने से हमेशा फायदेमंद होता है. हालांकि फिटनेस के आधार पर उन्हें शामिल किया जाएगा. फिलहाल वो संघर्ष कर रहे हैं इसलिए अक्षर पटेल टीम के दूसरे विकल्प होंगे.

8-  शार्दुल ठाकुर: ब्रेक थ्रू दिलाने में इस ऑलराउंडर की भूमिका अहम हो सकती है.

9-  प्रसिद्ध कृष्ण: इंग्लैंड दौरे में उन्हें मौके मिले थे. टीम मैनेजमेंट उनकी जगह आवेश खान को भी मौका दे सकती है.

10-  युजवेंद्र चहल: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर अभी फॉर्म में चल रहे हैं.

11-  मोहम्मद सिराज: कभी-कभी महंगे साबित होने वाले तेज गेंदबाज समय पर कमाल कर विपक्षी टीम को मुश्किल में भी डालना जानते हैं.   

WI vs IND: रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर कप्तान शिखर धवन ने दिया ये बड़ा अपडेट 

WI vs IND ODI Series से पहले टीम इंडिया के ‘कैप्टन गब्बर' का धांसू मेसेज, देखें Video 

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई किया 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com