
India-Pakistan War: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा रहे कुछ चुनिंदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में हुए मिसाइल हमले से कुछ घंटे पूर्व ही वह पाकिस्तान छोड़ दुबई के लिए रवाना हो गए थे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. जहां पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए उकसाने वाले कार्य के बाद भारतीय सेना ने जबर्दस्त तरीके से जवाब दिया. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी पनाहगाह क्षेत्रों को निशाना बनाया. जिसमें कई बड़े आतंकवादियों का खात्मा हो गया.
ऑस्ट्रेलियाई लोग पाकिस्तान में बाल-बाल बचे
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एश्टन टर्नर और मिचेल ओवेन को हमले से कुछ घंटे पूर्व ही चार्टर फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया था. कंगारू खिलाड़ियों ने पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस से उड़ान भरी थी. यह वही स्थान है जिसे बीते शनिवार की सुबह को भारतीय सैनिकों की तरफ से निशाना बनाया गया था.
यही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हमले से पूर्व अपना सामान और किट बैग छोड़ वहां से रवाना होने के लिए मजबूर किया गया था.
एबॉट और ड्वार्शिस के मैनेजर पीटर लोविट का कहना है, 'पिछले 24 घंटे सभी खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहे. अगला कदम उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाना है.'
वहीं बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पीएसएल के अचानक निलंबन से पहले पाकिस्तान में बिताए गए कुछ कष्टदायक पलों को याद करते हुए कहा, 'सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम कुरेन... सभी बहुत डरे हुए थे. मिचेल ने मुझसे कहा ऐसी स्थिति में वह कभी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे.'
यह भी पढ़ें- Bob Cowper: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर बॉब काउपर, कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा