विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

भारत-पाक के बीच कोलकाता वनडे संभवत: 3 जनवरी को

भारत-पाक के बीच कोलकाता वनडे संभवत: 3 जनवरी को
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीन जनवरी को खेला जाएगा।

बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी ने कहा, यह फैसला लगभग सर्वसम्मति से ही लिया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 3 जनवरी को ईडन गार्डंस में किया जाएगा। बोर्ड और पुलिस से चर्चा के बाद हमें 3 जनवरी की तारीख उचित लगी। यह नए साल का समय होगा और वनडे क्रिकेट के लिए यह आदर्श समय होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 5 से 9 दिसंबर तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम की सुरक्षा के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय दल ने बीसीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी सुरू नायक के साथ आज स्टेडियम का मुआयना किया।

तीन सदस्यीय टीम में मुख्य परिचालन अधिकारी जान कार्र, सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और प्रेस अधिकारी इयान स्मिथ थे, जिन्होंने स्टेडियम का मुआयना किया। उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर बैठक भी की।

अधिकारी ने सूचित किया, इंग्लैंड के अधिकारी पूरे स्टेडियम का मुआयना करके काफी संतुष्ट थे। वे पिछले साल स्टेडियम का काम पूरा होने के बाद पहले ही एक वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं इसलिए उन्हें हालातों का पूरा अंदाजा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India-Pakistan One Day, भारत-पाकिस्तान वनडे, India-Pak ODI In Kolkata, कोलकाता में भारत-पाक वन-डे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com