विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

बोनस अंकों के साथ मिले जीत तो बने बात...

होबार्ट: भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ जब अपने अंतिम लीग मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें विपक्षी टीम पर बोनस अंक के साथ जीत हासिल करने पर होगी।

इसके अलावा भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे दो मार्च को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी आश्रित रहना होगा, जिसमें भारतीय टीम, श्रीलंका की हार की दुआ करेगी। यदि ऐसा होगा तभी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है।

इस श्रृंखला के अंतर्गत खेले गए पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन साधारण रहा है। पिछले वर्ष विश्व कप जीतने वाली टीम का यह हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा हो। भारत के खराब प्रदर्शन का ही नतीजा है कि वह मौजूदा श्रृंखला से बाहर होने के कगार पर है।

भारत के सात मैचों में 10 अंक है जबकि श्रीलंका के छह मैचों में 15 अंक है। ऑस्ट्रेलिया सात मैचों से 19 अंक अर्जित कर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुका है।

भारतीय टीम के लिए उसकी तेज गेंदबाजी चिंता का विषय है। अनुभवी जहीर खान अस्वस्थ होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेल सके थे जबकि आर.विनय कुमार भी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कैच लपकने के चक्कर में हरफनमौला इरफान पठान और सुरेश रैना मैदान पर आपस में टकरा गए थे जिसके बाद पठान मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में आगामी एशिया कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए इन खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन बुधवार को किया जाएगा।

दूसरी ओर, पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। श्रीलंका यदि भारत से हार भी जाता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का मौका होगा।

कप्तान माहेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांडीमल, लाहिरू थिरिमाने और हरफनमौला एंजलो मैथ्यूज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उपरोक्त खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे।

तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा, हरफनमौला थिसारा परेरा और मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास चौकड़ी है जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मुकाबला रोचक होने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोनस अंक, India, Australia, Sri Lanka, One Day Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com