विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

साहा-विजय श्रीलंका सीरीज़ से चोट की वजह से हुए बाहर

साहा-विजय श्रीलंका सीरीज़ से चोट की वजह से हुए बाहर
मुरली विजय की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और ओपनर मुरली विजय चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विजय मांस-पेशियों में खिंचाव की वजह से सीरीज़ से बाहर हुए हैं।

मांस-पेशियों में खिंचाव की वजह से ही विजय सीरीज़ शुरू होने से पहले ही परेशान थे और इसी वजह से वो सीरीज़ का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। दूसरे टेस्ट में शिखर धवन के बाहर होने के बाद उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए ज़रूरी हो गई तो उन्होंने कोलंबो टेस्ट में वापसी की और भारत की दूसरी पारी में 82 रन बनाए।

वहीं रिद्धिमान साहा को भी कोलंबो टेस्ट मे बल्लेबाज़ी करते हुए मांस-पेशियों में खिंचाव आया और वो कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए। हालांकि फिर उन्होंने बल्लेबाज़ी की और नाबाद 13 रन बनाए। साहा ने कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में 56 रन बनाए थे।

श्रीलंका की दूसरी पारी में ओपनर-विकेटकीपर केएल राहुल ने भारत के लिए विकेट रखा। टीम इंडिया की मेडिकल टीम ने दोनों खिलाड़ियों की जांच की और कहा कि दोनों तो ठीक होने में वक़्त लगेगा। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह विकेटकीपर नमन ओझा और करुण नायर लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली विजय, रिद्धिमान साहा, टीम इंडिया, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, नमन ओझा, करुण नायर, Murli Vijay, Riddhiman Saha, Team India, Sri Lanka Tour, Naman Ojha, Karun Nair