विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

स्‍कूल क्रिकेट में 500+ रन बना चुके पृथ्‍वी शॉ की शानदार पारी, भारत की अंडर-19 टीम जीती

स्‍कूल क्रिकेट में 500+ रन बना चुके पृथ्‍वी शॉ की शानदार पारी, भारत की अंडर-19 टीम जीती
पृथ्‍वी शॉ ने 89 रनों की शानदार पारी खेली (फाइल फोटो)
कोलंबो: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बड़ी अर्धशतकीय पारी और कप्तान अभिषेक शर्मा के आलराउंड प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने यहां मलेशिया को 235 रन से करारी शिकस्त देकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 289 रन बनाए और फिर मलेशिया की टीम को केवल 22.3 ओवर में 54 रन पर ढेर कर दिया. गौरतलब है कि मुंबई के शॉ 2013 में हैरिस शील्ड एलीट डिविजन मैच में 546 रन का स्कोर बनाकर खबरों में आए थे.

मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 79 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने हिमांशु राणा (31) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और अभिषेक शर्मा (59) के साथ 74 रन जोड़े. भारतीय टीम ने हालांकि बीच में 29 रन के अंदर चार विकेट गंवाए जिनमें पृथ्वी और अभिषेक भी शामिल थे. इससे 35वें ओवर तक टीम का स्कोर छह विकेट पर 200 रन हो गया. विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल (58) और राहुल चाहर (34) ने यहां से जिम्मेदारी संभाली तथा सातवें विकेट के लिये 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

मलेशिया की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. सैयद अजीज ने दो विकेट हासिल किए लेकिन इसके लिये उन्होंने 84 रन लुटाए. इसके बाद मलेशिया की अनुभवहीन टीम भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लेग स्पिनर कमलेश नागरकोटी ने गेंदबाजी का आगाज किया और सात ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए. बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक ने पांच ओवर में नौ रन देकर दो विकेट जबकि आफ स्पिनर यश ठाकुर ने 19 रन देकर दो विकेट लिए.आयुश जामवाल और हेरंब परब ने एक एक विकेट लिए. मलेशिया के केवल दो बल्लेबाज अजरुन थिलंतन (14) और मोहम्मद हफीज (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंडर-19 एशिया कप, भारतीय टीम, मलेशिया, पृथ्‍वी शॉ, अभिषेक शर्मा, जीत, Prithvi Shaw, Asia Cup, Indian Team, India U-19 Team, Malaysia, Abhishek Sharma, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com