भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया : वनडे के बाद टी-20 में दो-दो हाथ करने की तैयारी

भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया : वनडे के बाद टी-20 में दो-दो हाथ करने की तैयारी

टीम इंडिया के सामने टी-20 में विजयी शुरुआत करने की चुनौती होगी। (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

वनडे क्रिकेट में दो-दो हाथ करने के बाद टीम इंडिया के पास अब टी-20 में धमाल मचाने का मौका है। वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने और सिडनी में मिली जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने का टीम के पास सुनहरा अवसर है। टी-20 वर्ल्ड कप की असली तैयारी यहीं से शुरू होती है और धोनी की निगाहें इस फॉर्मेट में नंबर 1 बनने पर जरूर होंगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को एडीलेड ओवल में खेला जाना है।

टीम के पास नंबर वन रैं‍किंग पाने का सुनहरा मौका
टी-20 में फिलहाल टीम इंडिया की रैंकिंग 8वीं है। सीरीज 3-0 से जीतने की स्थिति में टीम इंडिया नंबर 1 बन जाएगी जबकि 2-1 से जीतने पर यह 7वें पायदान पर होगी। टीम डायरेक्टर रवि शास्‍त्री के मुताबिक 'यहां से टी-20 वर्ल्डकप तक हर मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि खिलाड़ियों को आजमाकर सही कॉम्बिनेशन हमें तलाशना है।'

सीनियर खिलाडि़यों की वापसी से मिलेगी मजबूती
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिससे टीम में नया जोश और जरूरी अनुभव आएगा। इस सीरीज के लिए टीम में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और आशीष नेहरा टीम में शामिल है। इन चारों में से कम से कम तीन खिलाड़ियों का पहले टी-20 में मैदान पर उतरना तय दिख रहा है।

शास्‍त्री ने की युवी-नेहरा की तारीफ
टीम डायरेक्टर ने खासतौर पर युवराज और नेहरा की तारीफ कर इस ओर इशारा कर दिया है। रवि शास्‍त्री ने युवराज के बारे में कहा कि 'युवराज शानदार खिलाड़ी है, टी-20 में उसका रिकॉर्ड अच्छा है, वो मैच विनर है।' दूसरी ओर, आशीष नेहरा से भी शास्‍त्री को बड़ी उम्मीदें हैं। नेहरा के बारे में उन्‍होंने कहा, 'आशीष नेहरा काफी अनुभवी है, हम उसके अनुभव का फायदा उठाएंगे।'

टीम इंडिया के सीनियर्स के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की खास योजना
ऑस्ट्रेलिया ने भी इन भारत के इन सीनियर मैच विनर खिलाड़ियों के लिए स्पेशल प्लान बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने कहा, 'हमारे पास रैना-युवराज के लिए खास प्लान है। जरूरत है तो बस इस प्लान को अमली जामा पहनाने की। '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैक्‍सवेल का नहीं होना फिंच के लिए चिंता का कारण
हालांकि फिंच के लिए ग्लेन मैक्सवेल का चोट के चलते पहला टी-20 मैच नहीं खेलना चिंता का कारण जरूर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिस लिन और ट्रैविस हेड टीम में नया चेहरा है, जिन्होंने बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि शॉन टेट और शेन वॉटसन की टी-20 टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सही कॉम्बिनेशन तलाशने की खोज इस सीरीज से शुरू होती है। सीनियर हो या जूनियर,  जो भी उम्मीदों पर खरा उतरेगा,  उसको वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का इनाम मिलना तय है।