
जहां पूरा देश शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) बहुत ही हर्षोल्लास मना रहा है, तो आईपीएल (IPL 2020) की तैयारी में जुटे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई पूर्व और वर्तमान सितारों देशवासियों को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. ये क्रिकेट सितारे अपनी पोस्ट पर मैसेज के साथ पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई पड़े. चलिए बारी-बारी से सभी क्रिकेट दिग्गजों के मैसेज को पढ़िए और जानिए आपका कौन सा स्टार क्या संदेश दे रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शुभकामना संदेश को ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. ईश्वर हमारे महान देश और देशवासियो खसकर जो घर से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर लड़ाई लड़ रहे हैं, उन पर अपनी कृपा रखे.
Wishing everyone a Happy Independence Day! God bless our great nation and its countrymen especially the ones who are away from their families, fighting on the front lines to keep us safe. Jai Hind. pic.twitter.com/fhgzdUEF1G
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
सचिन तेंदुलकर ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के नाम पत्र लिखते हुए एक खास संदेश दिया
Happy 74th #IndependenceDay to all Indians! ????????
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
Children are the future of India and they're the ones who will drive our nation forward.
Let's be their 'Everyday Heroes' and create the right environment which keeps them positive. pic.twitter.com/5TON75A8NQ
सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं
कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी भारतीयों को इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं