कुलदीप यादव ने लखनऊ में हुए टी20 मैच में दो विकेट हासिल किए (फाइल फोटो)
लखनऊ:
वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) मौजूदा टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया. लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में कुलदीप ने अपने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. टीम इंडिया के इस चाइनामैन ने पहले टी20 मैच में भी वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटाया था और वे मैन ऑफ द मैच रहे थे. कुलदीप अब वर्ष 2018 में भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल विकेट के साथ वर्ष 2017 का अंत किया. कुलदीप के बाद इस वर्ष टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं.
'चाइनामैन' कुलदीप यादव को लेकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने की यह बड़ी भविष्यवाणी..
कुलदीप के करियर का यह 14वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. टी20 इंटरनेशनल में 14 मैच के बाद वे दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप 14 टी20 के बाद 29 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस और युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं, जिनके खाते में 14 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद 26-26 विकेट थे. कुलदीप का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है. उन्होंने इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टी20 में यह 5 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा इसी वर्ष आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए टी20 मैच में 21 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे थे. खास बात यह है कि कुलदीप ने ये 29 विकेट 12.48 के बेहतरीन औसत लिए हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.02 और स्ट्राइक रेट 10.6 का रहा है.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
लखनऊ में मंगलवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाकेदार नाबाद 111 रन (61 गेंद, आठ चौके और सात छक्के) की मदद से 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 195 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई. मैच में इंडीज टीम को 71 रन की हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.
'चाइनामैन' कुलदीप यादव को लेकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने की यह बड़ी भविष्यवाणी..
कुलदीप के करियर का यह 14वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. टी20 इंटरनेशनल में 14 मैच के बाद वे दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप 14 टी20 के बाद 29 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस और युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं, जिनके खाते में 14 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद 26-26 विकेट थे. कुलदीप का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है. उन्होंने इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टी20 में यह 5 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा इसी वर्ष आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए टी20 मैच में 21 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे थे. खास बात यह है कि कुलदीप ने ये 29 विकेट 12.48 के बेहतरीन औसत लिए हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.02 और स्ट्राइक रेट 10.6 का रहा है.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
लखनऊ में मंगलवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाकेदार नाबाद 111 रन (61 गेंद, आठ चौके और सात छक्के) की मदद से 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 195 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई. मैच में इंडीज टीम को 71 रन की हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं