विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2018

IND vs WI 1st Test: विराट कोहली ने जड़ डाली यह 'अनोखी हैट्रिक, 'बड़ा चैलेंज' सामने

IND vs WI 1st Test: विराट कोहली ने जड़ डाली यह 'अनोखी हैट्रिक, 'बड़ा चैलेंज' सामने
Windies tour of India, 2018: विराट कोहली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट ने जड़ा करियर का 24वां शतक
शतक आया, कई रिकॉर्ड साथ लाया
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को मात दे पाएंगे कोहली?
राजकोट:

भारतीय कप्तान विराट कोहली पिच पर खड़े हो जाएं और कोई बड़ा कारनामा उनकी झोली में न गिरे, ऐसा मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कोहली के कई बहुत ही मुश्किल बातों को मुमिकन में तब्दील किया है. और राजकोट में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन (मैच रिपोर्ट) एक और विराट कारनामा कर डाला. और इस कारनामे के साथ ही उन्होंने अपने लिए एक बड़ा चैलेंज भी मोल ले लिया है. 

साल 2018 खत्म होने में अभी करीब तीन महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है. इस साल के आखिरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएगी, लेकिन उससे पहले ही कोहली ने दो ऑस्ट्रेलियाई टीम से से बाहर चल रहे ड्वेन स्मिथ और मैथ्यू हेडन से बड़ा चैलेज मोल ले लिया है. अब देखने वाली बात यह होगी की कोहली इस विराट चैलेंज पर कितने खरे उतरते हैं. लेकिन इस चैलेंज से पहले कोहली ने अनोखी हैट्रिक जरूर जड़ डाली है. 

हम बात कर रहे हैं साल में लगातार हजार रन पूरे करने की. राजकोट में खेली 124 रन की पारी के साथ ही कोहली  ने लगातार तीसरे साल अपने हजार रन पूरे कर लिए. चलिए जानिए कि पिछले तीन सालों में कितने मैचों में कोहली ने हर साल कितने रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: सचिन की 'इस स्पेशल सलाह' ने पृथ्वी शॉ के लिए 'जादू' का काम किया​

साल      मैच    रन    औसत
2016    12    1215    75.93
2017    10    1059    75.64
2018    17    1018    59.88

यह हजारी हैट्रिक जड़ने के साथ ही अब कोहली के चाहने वालों की उम्मीदें भी विराट हो चली हैं. वैसे कोहली के अलावा लगातार तीन साल हजार रन बनाने का कारनामा केविन पीटरसन, मार्कस ट्रेस्कोथिक और ब्रायन ने भी किया है. लेकिन अब कोहली के सामने असली चुनौती स्टीव स्मिथ और मैथ्यू हेडेन हैं. 

VIDEO: करुण नायर को टीम में चुने जाने पर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए. 

एक साल में लगातार हजार रन सबसे ज्याद मैथ्यू हेडन ने किया. मैथ्यू हेडेन ने लसाल 2001-05 तक हर साल टेस्ट में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाए, तो स्टीव स्मिथ ने साल 2014 से 17 तक हर साल हजार या इससे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: