IND vs SA 3rd T20: विराट कोहली ने बताया, बेंगलुरू में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने का कारण..

IND vs SA 3rd T20: विराट कोहली ने बताया, बेंगलुरू में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने का कारण..

Virat Kohli की टीम इंडिया को तीसरे टी20 मैच में 9 विकेट की हार का सामना करना पड़ा

खास बातें

  • कहा, नहीं चाहते टीम हमेशा अनुकूल हालात में बैटिंग करे
  • टीम को ‘निर्भीक इकाई’बनाने के लिए रिस्क लेने का तैयार हूं
  • ऐसा करके ही बेस्ट कॉबिनेशन तलाश कर सकते हैं
बेंगलुरू:

India vs South Africa, 3rd T20: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप पर नजरें जमाए बैठे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को ‘निर्भीक इकाई' में ढालने के लिए वह कोई भी जोखिम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आप जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं होंगे तब तक सर्वश्रेष्ठ संयोजन (Best Combination) नहीं तलाश सकते. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी टीम हमेशा अनुकूल हालात में बैटिंग करे. बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान टारगेट को चेज करने के लिहाज से आदर्श माना जाता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को हुए तीसरे टी20 मैच (India vs South Africa, 3rd T20)में विराट ने टॉस जीतने के बावजूद पहले बैटिंग चुनी. संभवत: विराट की मंशा इस फैसले के पीछे अपनी टीम को 'कम्फर्ट जोन' से बाहर लाने की थी. वैसे बेंगलुरू टी20 में टीम इंडिया को 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज 1-1 से बराबर रखने में सफल हो गई.

मैच के बाद कोहली (Virat Kohli) ने साफ कहा कि बेस्ट कांबिनेशन तलाशने के लिए उन्हें जोखिम उठाने होंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें जोखिम उठाने होंगे, जब आप क्रिकेट मैच जीतना चाहते हो तब भी आपको जोखिम उठाने होते हैं. जब तक आप खेलना शुरू नहीं कर दो, तब तक कुछ तय नहीं होता. मुझे लगता है कि अगर हम अपने अनुकूल हालात से और अधिक बाहर निकलकर खेलने के इच्छुक होंगे तो फिर हम इससे घबराएंगे नहीं कि टॉस के दौरान क्या हुआ. हमारा सामान्य विचार यही है. हम प्रयास कर रहे हैं कि टॉस के दौरान क्या हुआ, उसे टीम के रूप में समीकरण से बाहर कर दें.'

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यही कारण है कि हम जो सर्वश्रेष्ठ संयोजन खिला सकते थे उसे खिलाने का प्रयास किया.  हमारी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है. इसलिए आप पहले बल्लेबाजी करो या पहले गेंदबाजी करो, आपको पता होगा कि हम अच्छी स्थिति में होंगे.'उन्होंने कहा, ‘मानसिक तौर पर अगर हम खुद को ऐसी स्थिति में ढालेंगे जिसमें हम कोई एक चीज करने की जगह कुछ भी करने को तैयार रहेंगे तो फिर हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करते हुए उसका फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे.' कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘जब तक आप ऐसा नहीं करते, जब तक आप जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं रहते, तब तक आपको किसी ना किसी तरह के दबाव का सामना करना होगा. हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टी20 वर्ल्डकप से पहले हम इन सभी चीजों का हल निकाल लें.' इस मैदान पर पिछले छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला नहीं किया लेकिन कोहली चाहते हैं कि उनकी टीम लक्ष्य का बचाव करते हुए भी मजबूत टीम बने.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली ने माना कि बेंगलुरू की  पिच पर 134 का स्कोर अच्छा नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजों की आलोचना नहीं की. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाज अगर अपने अनुकूल हालात से बाहर आते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें बचाव करने के लिए कम से कम 160 रन मिलने चाहिए. आप 130 रन का बचाव नहीं कर सकते, हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ओस के बीच इस तरह के स्कोर के साथ आप टी20 मैच में गेंदबाजों के प्रति अधिक कठोर नहीं हो सकते.' कोहली ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी टीम हमेशा अपने अनुकूल हालात के अनुसार खेले. हालांकि उन्होंने कहा, ‘ हमने महसूस कर लिया कि इस पिच पर हम लगातार शॉट नहीं खेल सकते. इसलिए मुझे लगता है कि 63 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद हमें स्थिति का पुन: आकलन करना चाहिए था और 200 की जगह 170 रन के बारे में सोचना चाहिए था.' टी20 सीरीज के बाद सभी की नजरें अब तीन टेस्ट की सीरीज पर होंगी और कोहली ने इसमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी टेस्ट टीम विश्व क्रिकेट की किसी भी अन्य टीम की तरह मजबूत है, विशेषकर अपने घरेलू हालात में हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं. हमें पता है कि हमें क्या करने की जरूरत है.'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)