भुवनेश्वर कुमार
नई दिल्ली:
टीम इंडिया का मैनेजमेंट भले ही भुवनेश्वर कुमार को फाइनल इलेवन से कभी अंदर कभी बाहर कर रहा हो, लेकिन इस सीमर जोहानिसबर्ग के न्यूवांडर्स में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट लेकर यह साबित किया कि वह हर फॉर्मेट, हर मैच और हर जगह खेलने के हकदार हैं. मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले. चलिए आपको बारी-बारी से विस्तार से इनके बारे में बताते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
प्रदर्शन नाम जगह
5/06 उमर गुल सेंचुरियन (2013)
5/19 एहसान मलिक चटगांव (2014)
5/24 भुवनेश्वर कुमार, जोहानिसबर्ग (2018)
यह भी पढ़ें : IND VS SA 1st T20: सिर्फ चार गेंदों से भुवनेश्वर कुमार ने निकाल दी दक्षिण अफ्रीका की हवा
यह बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
जोहानिसबर्ग टी-20 से पहले तक भारत की तरफ से खेल के तीनों फॉर्मेटों में पांच विकेट किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए थे. अब इस पर भुवनेश्वर ने अपना नाम लिखवा लिया है (टेस्ट में चार और वनडे और टी-20 में एक-एक बार)
सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज
टी-20 में भुवी से पहले पांच विकेट भारत के लिए सिर्फ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चटकाए थे. अब भुवनेश्वर ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
जब-जब भुवनेश्वर की अनदेखी होती है, वह बहुत ही शानदार जवाब टीम मैनेजमेंट को देते हैं. उम्मीद है कि आगे किसी वनडे या दूसरे मैच में आराम देने से पहले टीम मैनेजमेंट कई बार सोचेगा. सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वनडे में जब चर्चा जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने की हो रही थी, तो टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर को इस मैच की इलेवन से बाहर रखा था.
4-0-24-5. Career-best bowling figures from @BhuviOfficial. He also becomes the second Indian to pick up a five-fer in a T20I.#SAvIND pic.twitter.com/lvudJkho3A
— BCCI (@BCCI) February 18, 2018
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
प्रदर्शन नाम जगह
5/06 उमर गुल सेंचुरियन (2013)
5/19 एहसान मलिक चटगांव (2014)
5/24 भुवनेश्वर कुमार, जोहानिसबर्ग (2018)
#TeamIndia win the 1st T20I by 28 runs.
— BCCI (@BCCI) February 18, 2018
1-0 up in the three-match T20I series.#SAvIND pic.twitter.com/60uU74zs8w
यह भी पढ़ें : IND VS SA 1st T20: सिर्फ चार गेंदों से भुवनेश्वर कुमार ने निकाल दी दक्षिण अफ्रीका की हवा
यह बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
जोहानिसबर्ग टी-20 से पहले तक भारत की तरफ से खेल के तीनों फॉर्मेटों में पांच विकेट किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए थे. अब इस पर भुवनेश्वर ने अपना नाम लिखवा लिया है (टेस्ट में चार और वनडे और टी-20 में एक-एक बार)
Airborne BOOM! How's that for an effort at the boundary ropes! #SAvIND pic.twitter.com/dz4ubi4qiV
— BCCI (@BCCI) February 18, 2018
सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज
टी-20 में भुवी से पहले पांच विकेट भारत के लिए सिर्फ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चटकाए थे. अब भुवनेश्वर ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
जब-जब भुवनेश्वर की अनदेखी होती है, वह बहुत ही शानदार जवाब टीम मैनेजमेंट को देते हैं. उम्मीद है कि आगे किसी वनडे या दूसरे मैच में आराम देने से पहले टीम मैनेजमेंट कई बार सोचेगा. सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वनडे में जब चर्चा जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने की हो रही थी, तो टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर को इस मैच की इलेवन से बाहर रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं