विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2018

IND VS SA 1st T20: ये 3 कारनामे किए मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने जोहानिसबर्ग में

भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी-20 में अपने प्रदर्शन से उस बात को गलत साबित किया है, जो टीम इंडिया का मैनेजमेंट नियमित अंतराल पर कर रहा है

IND VS SA 1st T20: ये 3 कारनामे किए मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने जोहानिसबर्ग में
भुवनेश्वर कुमार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी-20 में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका में बेस्ट थ्री में शामिल हुआ प्रदर्शन
टी-20 में भुवी के अलावा युजवेंद्र चहल ही ले सके हैं 5 विकेट
नई दिल्ली: टीम इंडिया का मैनेजमेंट भले ही भुवनेश्वर कुमार को फाइनल इलेवन से कभी अंदर कभी बाहर कर रहा हो, लेकिन इस सीमर जोहानिसबर्ग के न्यूवांडर्स में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट लेकर यह साबित किया कि  वह हर फॉर्मेट, हर मैच और हर जगह खेलने के हकदार हैं. मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले. चलिए आपको बारी-बारी से विस्तार से इनके बारे में बताते हैं. 
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
प्रदर्शन                नाम                       जगह
5/06            उमर गुल                सेंचुरियन (2013)
5/19          एहसान मलिक            चटगांव (2014)
5/24            भुवनेश्वर कुमार,     जोहानिसबर्ग (2018)

 
यह भी पढ़ें : IND VS SA 1st T20: सिर्फ चार गेंदों से भुवनेश्वर कुमार ने निकाल दी दक्षिण अफ्रीका की हवा

यह बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
जोहानिसबर्ग टी-20 से पहले तक भारत की तरफ से खेल  के तीनों फॉर्मेटों में पांच विकेट किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए थे. अब इस पर भुवनेश्वर ने अपना नाम लिखवा लिया है (टेस्ट में चार और वनडे और टी-20 में एक-एक बार)
 
सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज
टी-20 में भुवी से पहले पांच विकेट भारत के लिए सिर्फ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चटकाए थे. अब भुवनेश्वर ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.  

VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
जब-जब भुवनेश्वर की अनदेखी होती है, वह बहुत ही शानदार जवाब टीम मैनेजमेंट को देते हैं. उम्मीद है कि आगे किसी वनडे या दूसरे मैच में आराम देने से पहले टीम मैनेजमेंट कई बार सोचेगा. सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वनडे में जब चर्चा जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने की हो रही थी, तो टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर को इस मैच की इलेवन से बाहर रखा था. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: