विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

IND vs PAK: विराट कोहली का धमाका, T20 World Cup में तोड़ दिया गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs PAK: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे

IND vs PAK: विराट कोहली का धमाका, T20 World Cup में तोड़ दिया गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक

IND vs PAK: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंद पर अर्धशतक जमाया. अर्धशतक जमाने के साथ ही विराट टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया था. विराट ने यह 10वीं बार टी-20 वर्ल्ड कप में 50 प्लस का स्कोर बनाया है. 

IND vs PAK: ऋषभ पंत ने 'एक हाथ' से पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ा दिए छक्के

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 7 बार ऐसा कारनामा किया था. वहीं, रोहित शर्मा ने के नाम 6 बार ऐसा कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज है. श्रीलंका के दिलशान ने भी 6 बार ऐसा अनोखा कमाल किया है. 

बता दें कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं.  पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अबतक इस मैच को मिलाकर टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैच में 226 रन बनाए. इससे पहले के तीनों पारियों में कोहली नाबाद रहे थे. 

विराट ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने 5 चौके और 1 शानदार छक्का भी लगाया. कोहली की पारी को देखकर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली की इस शानदार पारी को वर्ल्ड क्लास बताया है. वॉन ने ट्वीट किया औऱ लिखा, 'विश्व स्तरीय कलाकार हमेशा बड़े मंच पर परफॉर्म करते हैं...
कोहली ने फिर कर दिखाया.'

VIDEO: T20 World Cup: भारत Vs पाकिस्तान अभी भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्विता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com