IND vs PAK: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंद पर अर्धशतक जमाया. अर्धशतक जमाने के साथ ही विराट टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया था. विराट ने यह 10वीं बार टी-20 वर्ल्ड कप में 50 प्लस का स्कोर बनाया है.
IND vs PAK: ऋषभ पंत ने 'एक हाथ' से पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ा दिए छक्के
First time batting as captain in T20 World Cup and scored a fifty. It wasn't easy to score, but he handled one hand really well. He's been dismissed after 226 runs against Pakistan in T20 World Cups.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2021
Well played, King Kohli. pic.twitter.com/ookAQ1q5oM
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 7 बार ऐसा कारनामा किया था. वहीं, रोहित शर्मा ने के नाम 6 बार ऐसा कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज है. श्रीलंका के दिलशान ने भी 6 बार ऐसा अनोखा कमाल किया है.
Well played champ @imVkohli pic.twitter.com/iUlrRwDmZV
— Brendon (@esalacupnamthey) October 24, 2021
बता दें कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अबतक इस मैच को मिलाकर टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैच में 226 रन बनाए. इससे पहले के तीनों पारियों में कोहली नाबाद रहे थे.
Well played, Rishabh Pant. He scored 39 runs from 30 balls including 2 Sixes and 2 Fours against Pakistan in the T20 World Cup 2021. #INDvPAK pic.twitter.com/Ju8ej48doS
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 24, 2021
Well played King Kohli #INDvPAK pic.twitter.com/HdvfRlqEkc
— #BiggBoss_Tak????️ (@BiggBoss_Tak) October 24, 2021
विराट ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने 5 चौके और 1 शानदार छक्का भी लगाया. कोहली की पारी को देखकर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं.
World class performers always perform on the big stage … @imVkohli does it again ..India getting too many here … #indiaVsPakistan #T20WorldCup2021
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 24, 2021
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली की इस शानदार पारी को वर्ल्ड क्लास बताया है. वॉन ने ट्वीट किया औऱ लिखा, 'विश्व स्तरीय कलाकार हमेशा बड़े मंच पर परफॉर्म करते हैं...
कोहली ने फिर कर दिखाया.'
VIDEO: T20 World Cup: भारत Vs पाकिस्तान अभी भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्विता?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं