T20 World Cup India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. रोहित अपनी पारी की पहली ही गेंद पर 'गोल्डन डक" का शिकार हुए. हिट रोहित को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने आउट कर पवेलियन की राह दिखा. रोहित टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से 7 बार डक का शिकार हो गए हैं. रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बाद डक पर आउट हुए हैं. केएल राहुल अबतक अपने टी-20 इंटरकनेशनल में 4 बार डक पर आउट हुए हैं. शाहीन ने रोहित को आउट करने के बाद शानदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित के आउट होने से निराश हो गए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गोल्डन डक पर आउट होने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले दिनेश कार्तिक 2007 में गोल्डन डक का शिकार बने थे. इसके बाद मुरली विजय 2010 में, नेहरा जी 2010 में और सुरेश रैना 2016 में गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
Shaheen Afridi gets Rohit Sharma for a golden duck. What a ball by Shaheen, excellent delivery.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2021
Pakistan have done their homework on Rohit Sharma well. We've seen this dismissal before.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 24, 2021
Shaheen Afridi, you beauty
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 24, 2021
What a peach of a delivery as Rohit Sharma is gone for a #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/UqPKN2ouME
बता दें कि शाहीन ने भारतीय ओपनर्स को आउट कर दिया है. केएल राहुल को शाहीन ने अपनी घातक यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलिय़न की राह दिखा दी है. केएल राहुल ने केवल 3 रन ही बना पाए. शाहीन ने भारत के दोनों ओपनर्स को आउट कर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दियाा.
VIDEO: T20 World Cup: टॉस पाकिस्तान ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं