विज्ञापन

Ind vs Pak: ये भारत नहीं, पड़ोसी देश है, कोहली का शतक बनते ही इस्लामाबाद में झूम उठे पाकिस्तानी, वीडियो हुआ वायरल

India vs Pakistan: कोहली के शतक पर पाकिस्तानियों के झूमने की जो तस्वीर आ रही हैं, वह पाकिस्तान की अगली पीढ़ी की सोच बता रहा है

Ind vs Pak: ये भारत नहीं, पड़ोसी देश है, कोहली का शतक बनते ही इस्लामाबाद में झूम उठे पाकिस्तानी, वीडियो हुआ वायरल
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को पाकिस्तान (Ind vs Pak) के स्टार पेसर शाहीन आफरीदी ने कोशिश तो अपनी तरफ से बहुत की, लेकिन वह चाहकर भी विराट (Virat Kohli) को 51वां शतक बनाने से नहीं रोक सके. टीम इंडिया मेगा मुकाबले में जीत के लिए 242 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन जब 40वें ओवर बात भारत को 13 गेंदों पर 17 रन की दरकार थी, तो आफरीदी ने इस ओवर में तीन  वाइड गेंद फेंकी. शाहीन ने ऐसा जानते-बूझते किया था, तो स्टेडियम में जमा हजारों फैंस उनकी हूटिंग शुरू कर दी. ऐसे में जब भारत को जब जीत के लिए चार रन की जरूरत थी, तब कोहली 95 रन पर अटके हुए थे. 

BAN v NZ: Ind vs Pak: "अब यह तुलना पूरी तरह से बंद होनी चाहिए", पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बुरी तरह अपनी टीम पर बरसे

इसके बाद कोहली ने अगले ओवर में सिंगल लिया, तो खुशदिल की अगली गेंद पर अक्षर पटेल ने एक रन लेते हुए फिर से स्ट्राइक विराट को दे दी. फिर जैसे ही 96 पर खेल रहे कोहली ने तीसरी गेंद पर बेहतरीन ऑफ ड्राइव कर चौका जड़ा, तो करोड़ों भारतीय तो झूम ही, लेकिन साथ ही करोड़ों पाकिस्तान भी झूम उठे. भारतीय जहां टीम की जीत और विराट के शतक पर झूमे, तो पाकिस्तान कोहली कोहली के शतक पर खुशी से चिल्ला उठे. यह वह तस्वीर थी, जो हैरान करने वाली थी, यह "नए पाकिस्तान" की तस्वीर थी. और ये वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रही है और करोड़ों भारतीय इस पर अभिभूत हैं

पाकिस्तान में यह मैच बड़ी स्क्रीन पर चल रहा था. जैसे ही कोहली का शतक पूरा हुआ, आप देख सकते हैं कि क्या कोई कह सकता है कि यह पाकिस्तान की तस्वीर है

आखिर ये पाकिस्तान में हो क्या रहा है?, बहरहाल जो हो रहा है, अच्छा ही हो रहा है

फैंस जमकर इस तस्वीर को साझा कर रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: