विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

Ind vs Nz: कुछ इस तरह वसीम जाफर ने गेमिंग स्टाइल में न्यूजीलैंड पर कसा तंज, meme

Ind vs Nz: वसीम जाफर सीरीज की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर खतरनाक मीम्स रूपी छक्के जड़ रहे हैं और अब उन्होंने जीत के बाद एक नहीं, बल्कि कई छक्के जड़े हैं.

Ind vs Nz: कुछ इस तरह वसीम जाफर ने गेमिंग स्टाइल में न्यूजीलैंड पर कसा तंज, meme
Ind vs Nz 2nd Test: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर
  • यह जाफर का स्टाइल है!
  • जाफर की हंसाऊ मीमिंग!!
  • न्यूजीलैंड पर जाफर के वार पर वार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

ऐसा लगता है कि पूर्व ओपनर वसीम जाफर मानो memes विशेषज्ञ बन गए हैं. हालिया सीरीज में तो जाफर ने लगातातर ही न्यूजीलैंड को लेकर हर दिन और मैच दर मैच मजेदार मीम्स कू और ट्विटर पर पोस्ट किए हैं. यही वजह है कि जाफर को नया मीम्स विशेषज्ञ कहा जा रहा है और उनके मीम्स इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि आप हंसे बिना नहीं ही रह सकते. अब न्यूजीलैंड की हार के बाद जाफर ने मीम्स की पिच पर बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड पर एक बड़ा कटाक्ष किया है. करोड़ों भारतीय प्रशंसकों ने जाफर के इस मीम्स को हाथों-हाथ लिया है और उन्होंने भी इस मीम्स पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है.  

Koo App

.यह भी पढ़ें:  Shubman Gill ने लगाया चौका तो सचिन-सचिन कहकर फैन्स करने लगे चीयर, Video ने जीता दिल

जाफर ने जीत के बाद एक के बाद एक कई मीम्स रूपी छक्के जड़े हैं

हरभजन  ने चौंकाया, अब रहाणे की जगह टेस्ट टीम में मुश्किल, अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

जाफर की कलम का एक और बाण !

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने पिछले दिनों एमपी के गांवों का दौरा किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com