विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

Ind vs Nz: टीम विराट आज न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार, भुवी की हो सकती है छुट्टी, Report

T20 World Cup: करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को अब जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो की जंग में तब्दील हो गया है

Ind vs Nz: टीम विराट आज न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार, भुवी की हो सकती है छुट्टी, Report
T20 World Cup: रोहित शर्मा के स्कोर करने का समय है
नयी दिल्ली:

T20 World Cup: करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को अब जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो की जंग में तब्दील हो गया है. जो भी टीम हारेगी, उसके लिए सेमीफाइनल में  पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा. पिछले कई दिनों से कई दिग्गज कप्तान विराट को अलग-अलग खिलाड़ियों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब जब खबरें छन कर आ रही हैं, भारतीय मैनेजमेंट एक नए फॉर्मूल के साथ सामने आ सकता है. ज्यादातर दिग्गजों ने मैच में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ इलेवन से बाहर करने की मांग की है. वहीं ईशान किशन को भी खिलाने की मांग जोरों पर है, लेकिन नेट पर हार्दिक के बॉलिंग शुरू करने से डिबेट खत्म कर दिया है. 

यह भी पढ़ें:  Black Lives Matter: क्विंटन डिकॉक के बचाव में उतरा यह पूर्व दिग्गज कप्तान, कहा...

सूत्रों के मुताबिक भारतीय मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव का इच्छुक नहीं है, लेकिन अब जबकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों को खासी मदद करती दिख रही है, तो न्यूजीलैंड के खिलाभ भारत तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है. मतलब वरुण चक्रवर्ती इलेवन में होंगे ही, तो वहीं रवींद्र जडेजा के साथ आर. अश्विन को खिलाने की चर्चा जोर-शोर से है. और विराट इस मुकाबले में हालात के हिसाब से इलेवन चुनने का मन बना चुके हैं. 

IND vs NZ: ट्रोलिंग से बेपरवाह, शमी ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

विराट का मानना है कि ओस के विचार से इतर वह सबसे मजबूत इलेवन के साथ उतरेंगे. और ओस पड़ने से पहले  साढ़े सात बजे से शुरू होने वाले मैच में एक स्पिनर पावर-प्ले में गेंदबाजी करने में सक्षम रहेगा. वहीं, भारतीय कप्तान चाहते हैं कि एक छोर से कीवी टीम ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजी खेले क्योंकि स्पिनरों के खिलाफ उसके बल्लेबाज इतने मजबूत नहीं है. इन पहलुओं से ही तीन स्पिनरों को खिलाने का विचार बन रहा है.  इसके लिए गाज अब मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार दोनों में से किसी एक पर गिर सकती है. हालांकि, भुवी के आसार ज्यादा हैं. अब कौन अंदर रहता है, कौन बाहर, यह तभी साफ होगा कि अश्विन को किसकी जगह मिलती है. 

ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: