
टॉस से पहले बहुत ही जोर-शोर से चर्चा थी कि अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz semi Final) सेमीफाइनल में वानखेड़े में टॉस जीतती है, तो पहले क्या करेगी. क्या पहले बॉलिंग करेगी या फिर बल्लेबाजी. और इसके पीछे इस मैदान का हालिया रिकॉर्ड इतिहास बड़ी वजद था. बहरहाल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और जब रवि शास्त्री ने फैसले के पीछे की वजह को लेकर सवाल किया, तो भारतीय कप्तान ने यह भी पूरी तरह से साफ कर दिया
रोहित ने कहा कि यह एक अच्छी पिच दिख रही है. इसमें धीमीपन भी दिख रहा है. हम यहां जो कुछ भी करेंगे, उसमें बेहतर करने की जरुरत है. सेमीफाइनल में एक बार फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ने को लेकर रोहित ने कहा कि हम साल 2019 में कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेले थे. न्यूजीलैंड नियमित रूप से बेहतर करने वाली टीम रही है. और उम्मीद है आज एक अच्छा मुकाबला होगा.
भारतीय कप्तान ने कहा कि आज का दिन बहुत ही बड़ा दिन है, लेकिन दिन विशेष पर आपको बेहतर करना होगा. वहीं, विलियमसन ने भी कहा कि अगर वह यहां टॉस जीतते, तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. बहरहाल, पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की किस्मत में नहीं थी क्योंकि सिक्के की उछाल रूपी भाग्य भारत के पक्ष में गया. और दूसरी पारी में भारतीय स्विंग को झेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज होने जा रहा है क्योंकि दूधिया रोशनी में पेसरों को खासी स्विंग तो मिलती ही है, वहीं स्पिनरों की गेंद पिच से स्किड भी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं