भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कानपुर में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए न्यूजीलैंड की प्रशंसा की है. सभी ने देखा कि एक समय न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरने के बाद कैसे रचिन रवींद्र और एजाज अहमद ने अगले आठ ओवर तक भारतीय बॉलरों को तरसा कर रख दिया और भारत के हाथ से एक तय जीत निकल गयी. आखिरी में न्यूजीलैंड मस्त रहा और भारतीय खिलाड़ी बेहतर स्थिति में होने के बावजूद हाथ मलते रह गए.
Kanpur Test: मैच ड्रा होने के बावजूद द्रविड़ ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस मैच में कई स्टेज पर न्यूजीलैंड दबाव की स्थिति में था और दोनों ही टीमों ने खुद को मुकाबले में लाने के लिए कड़ा संघर्ष किया. आखिरी दिन 52 गेंदों पर विकेट बचाकर रखना बहुत ही प्रशंसनीय रहा. यही वह पहलू है, जो टेस्ट क्रिकेट को बहुत ही शानदार बनाता है."
Both #TeamIndia and #NewZealand had their backs against the wall at various stages of this game and both teams fought hard to come back into the game.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 30, 2021
To survive 52 balls on the last day of the Test was commendable. This is what makes Test match cricket fascinating.#INDvNZ
वास्तव में एक समय सभी को यही लगा कि अब भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता भर बची है, लेकिन रचिन और एजाज को छोड़कर, जिन्होंने शीर्ष बल्लेबाजों जैसी तकनीक का प्रदर्शन किया. नतीजा यह रहा दोनों ने मिलाकर भारत से एक तय जीत छीन ली. टीम इंडिया ने कुल मिलाकर पांचवें दिन आठ विकेट चटकाए, लेकिन आखिरी चंद ओवरों में जो संघर्ष चला, उसमें गेंदबाज बाजी नहीं मार सके. इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गजों में निराशा की लहर दौड़ गयी. अश्विन ने तो मैच के बाद यह तक कहा कि इनके लिए इस मैच से उबरना बहुत ही मुश्किल होगा और इसमें समय लगेगा.
PAK vs BAN: चटगांव टेस्ट में पाक टीम ने बांग्लादेश को रौंदा, आबिद अली रहे स्टार
वैसे अब पूरी टीम को इससे उबरना ही पड़ेगा क्योंकि चंद दिन के अंतराल बाद ही मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच दिसंबर तीन से खेला जाएगा. इस मैच के लिए सबसे बड़ा सवाल यह भी बन पड़ा है कि श्रेयस अय्यर को किसकी जगह समायोजित किया जाएगा.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं