विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

IND vs NZ: भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में की प्रैक्टिस, ICC ने वीडियो शेयर कर पूछा 'शीर्षक'

मैच से पूर्व संध्या पर भारतीय खिलाड़ियों को दुबई में कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इस प्रैक्टिस सेशन में कप्तान विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया.

भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में की प्रैक्टिस

दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के एक अहम मुकाबले में आज भारत (India) और केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) आमने-सामने है. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण हो चला है. दरअसल आज जो टीम दुबई (Dubai) में जीत हासिल करने में कामयाब होती है उसका सेमीफाइनल में दूसरी टीम के रूप में पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हो जाएंगी. फिलहाल आज के मैच से पूर्व विराट सेना ग्रुप B में अपने एक मुकाबले के बाद बिना किसी अंक के पांचवें पायदान पर काबिज है. वहीं विलियमसन की अगुवाई वाली ब्लैक कैप्स भी अपने पहले मुकाबले में मिली हार के बाद बिना किसी अंक के चौथे पायदान पर काबिज है.

दोनों ही टीमों के बीच आज का हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पूर्व संध्या पर भारतीय खिलाड़ियों को दुबई में कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इस प्रैक्टिस सेशन में कप्तान विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा समेत पूरी टीम ने हिस्सा लिया. आईसीसी (ICC) ने इस खास सेशन की एक वीडियो भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस ट्रेनिंग ड्रिल का शीर्षक दें.' इसके अलावा वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है. #T20WorldCup'

T20 World Cup: स्मिथ पर बरसे वॉर्न, अब फैंस कर रहे उन्हें ट्रोल, पढ़ें पूरा मामला

गौरतलब हो भारत और न्यूजीलैंड की टीम T20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमने सामने हुई है. इस दौरान दोनों ही बार टीम इंडिया को ब्लैक कैप्स के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज जब विराट सेना कीवी टीम के सामने मैदान में उतरेगी तो वह इस दाग को भी जीत के साथ मिटाने की भरसक प्रयास करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com