IND vs ENG 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं. शिखर धवन और अक्षर पटेल की जगह टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतिम 11 में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों का यह पदार्पण मैच है. इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरेन को मौका दिया है. बता दें कि कोहली ने जब टॉस जीता को इंग्लैंड कप्तान मजाक करते दिखे. दरअसल कोहली और टॉस का पुराना नाता है. हाल के समय में कोहली लगातार टॉस हारते रहे हैं. ऐसे में जब कोहली ने टॉस जीता तो मॉर्गन ने मजाक किया और दोबारा चेक करते दिखे,
Toss Update: @imVkohli has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against England in the 2nd @Paytm #INDvENG T20I.
— BCCI (@BCCI) March 14, 2021
Follow the match https://t.co/gU4AGqh8Um pic.twitter.com/3VaDUO32SK
भारतीय कप्तान ने भी हंसते हुए मॉर्गेन के मजाक को लिया. भारत को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर भी कोहली के टॉस जीतने पर फैन्स मीम्स शेयर करते दिखे.
Finally Virat Kohli won the toss for India . #INDvEND pic.twitter.com/xXNVnlLcx4
— Democratic only (@beingsecularman) March 14, 2021
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर रोहित को आराम दिया गया है तो वहीं धवन को मौैका नहीं मिला है.पहले टी-20 में धवन सस्ते में निपट लिए गए थे जिसके कारण उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया तो वहीं अक्षर पटेल की जगह इशान किशन ने डेब्यू किया.
दूसरी बार पिता बनेंगे हरभजन सिंह, वाइफ गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
#INDvENG #INDvsENG
— Rajneesh Chaudhary (@Rajneesh1609) March 14, 2021
*Indian captain Virat Kohli won the toss*
Indian fans: pic.twitter.com/fDXfhbe6Sn
Virat kohli won the toss and elected to bowl first. pic.twitter.com/dBfgEH4sdQ
— Rajveer Wariah (@RajveerWariah) March 14, 2021
Virat Kohli winning the toss: pic.twitter.com/Uf8LavbqWf
— Jinxy ♡ (@TheJinxyyyy) March 14, 2021
VIRAT Kohli winning the toss #INDvENG pic.twitter.com/cRttoXVDA6
— sarcastc_soul (@thoughtsofsoul2) March 14, 2021
काफी समय में सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया में डेब्यू के लिए प्रयासरत थे. आखिरकार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. सूर्य कुमार यादव भारत के ऐसे क्रिकेटर भी बने हैं जिसे 101 आईपीएल मैच खेलने के बाद भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.उन्होंने अबतक 170 टी20 मैचों में 2546 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में शतक तो नहीं लगा पाए हैं, लेकिन 19 अर्धशतक ठोकने में जरूर सफल रहे हैं. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं