अगर इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला (Dharamsala) में पांचवें टेस्ट में मिली पारी और 164 रन से जीत के बाद सीरीज में मिली 4-1 की जीत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर की सबसे बड़ी जीत करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. जीत का गौरव रोहित की बातों में साफ झलक रहा है. जिस तरह के बयान रोहित के आ रहे हैं, वह उनका आत्मविश्वास बताने के लिए काफी है. इस जीत के बाद भारत ने WTC टेबल में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. और अब उसका जीत प्रतिशत 68.51 हो चला है.
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा ने शतक ठोका लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका, इस मामले में निकले सबसे आगे
Rohit Sharma said "One day, when I wake up and feel, I am not good enough then I will retire straightaway but in the last few years I am playing the best cricket of my life". [JioCinema] pic.twitter.com/b6M7TN8mSn
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
इंग्लैंड पर जीत के बाद रोहित ने बहुत ही रुचिकर और बड़ा बयान देते हुए अपने करियर के पिछले दो-तीन साल के बारे में बात की. उन्होंने दिनेश कार्तिक से रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि अगर किसी दिन मैं सुबह जागता हूं और महसूस करता हूं कि मैं ठीक नहीं है. मैं क्रिकेट खेलने के लिए अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, तो मैं इस बारे में सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दूंगा.
भारतीय कप्तान ने जियो सिनेमा पर बातचीत में कहा कि लेकिन ईमानदारी से कहूं कि पिछले दो-तीन सालों के भीतर मेरा खेल का स्तर ऊंचा हुआ है और मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा शख्स नहीं है, जो आंकड़ों को ज्यादा देखता है या इसे लेकर चिंतित रहता है. यह ठीक है कि बड़ी पारियां और आंकड़े महत्वपूर्ण पहलू हैं, लेकिन दिन की समाप्ति पर यह इस टीम में क्रिकेट खेलने की संस्कृति ही है, जिस पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और अभी भी कर रहा हूं. स्टार क्रिकेटर ने कहा कि मैं कुछ बदलाव लाना चाहता था. आप जानते हैं कि खिलाड़ी आते, जाते हैं, लेकिन यह क्रिकेट का आकंड़ों से जुड़ा पहलू है और मैं इसे पूरी तरह से टीम से अलग रखना चाहता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं