विज्ञापन

IND vs ENG at Lord's: दुनिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने लॉड्स में जमाया तिहरा शतक, एक टेस्ट में बनाए 456 रन

Graham Gooch in Lord's: लॉर्ड्स में 6 टेस्ट और 2 वनडे शतक. 1990 में भारत के खिलाफ गूच ने 333 और 123 रन बनाए, लॉर्ड्स में बनाया गया एकमात्र तिहरा शतक है.

IND vs ENG at Lord's: दुनिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने लॉड्स में जमाया तिहरा शतक, एक टेस्ट में बनाए 456 रन
List of centuries in Lord's
  • लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक कुल 148 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 252 शतक बनाए गए हैं और पहला शतक 1884 में एलेन स्टील ने लगाया था.
  • ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 333 रन की पारी खेलकर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया .
  • गूच ने लॉर्ड्स में 21 टेस्ट मैचों में 2015 रन बनाए, जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Graham Gooch record in Lord's: लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान पर अबतक कुल 148 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 252 शतक लगे हैं. इस ऐतिहासिक मैदान पर पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेन स्टील के नाम है जिन्होंने साल 1884 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी. वहीं, इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने साल 1990 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में खेली थी. गूच ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 333 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था. गूच दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम लॉर्ड्स के मैदान पर तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ग्राहम गूच को 'गूची' के निकनेम से भी जाना जाता था. 

लॉर्ड्स में इकलौता तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड (only triple century scored at Lord's)

ग्राहम गूच के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन है, वह लॉर्ड्स में 20 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी  थे. ग्राहम गूच (Graham Gooch) ने साल 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 333 रनों की शानदार पारी खेली. जिसे आज भी याद किया जाता है. गूच की ओर खेली गई यह पारी लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी बल्लेबाज की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी है. अपनी यादगार पारी में गूच ने 485 गेंदों का सामना किया और 43 चौके जमाए. इसके अलावा इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने 3 छक्के भी जमाए थे. इसी टेस्ट की दूसरी पारी में भी गूच ने शतकीय पारी खेली और 123 रन बनाकर आउट हुए थे. यानि एक टेस्ट मैच में गूच ने कुल 456 रन बनाकर हर किसी को चौंका दिया था. यह कमाल का रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. (High scores in Tests at ENG: Lord's, London)

Latest and Breaking News on NDTV

इंग्लैंड के लिए ग्राहम गूच की कप्तानी

ग्राहम गूच (Graham Gooch) ने इंग्लैंड की टीम के लिए 34 मैचों में कप्तानी की. अपनी कप्तानी में गूच ने इंग्लैंड को 10 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. बता दें कि गूच लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज हैं. गूच ने लॉर्ड्स पर 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 2015 रन बनाने में सफल रहे. लॉर्ड्स में गूच के नाम 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस मामले में पहले नंबर पर जो रूट हैं. रूट ने इस मैदान पर 22 टेस्ट मैच खेलकर कुल 2022 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक औऱ 7 अर्धशतक दर्ज है. (Most runs in Tests at ENG: Lord's, London)

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

साल 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 752 रन बनाए थे. जो 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी बल्लेबाज की ओर से  बनाया गया सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान गूच ने यह कमाल किया था. 1990 में खेली गई टेस्ट मैचों की सीरीज में गूच ने 3 शतक औऱ 2 अर्धशतक ठोके थे, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था.

Latest and Breaking News on NDTV

पूरे क्रिकेट करियर में ठोके 200 शतक

ग्राहम गूच (Graham Gooch) के पूरे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल, फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों में कुल 200 शतक ठोके हैं. टेस्ट में गूच के नाम 20 शतक, वनडे में 8 शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 128 शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 44 शतक दर्ज है. इस तरह से गूच ने अपने पूरे करियर में 200 शतक जमाने का कमाल किया. 

गेंदबाजी में भी चमके

ग्राहम गूच ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए टेस्ट में 23 विकेट चटकाए तो वहीं वनडे में 36 विकेट लेने में सफल रहे थे. टेस्ट में गूच ने 103 कैच लपके हैं.

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (List of centuries in Lord's by Indian Batsman)

दिलीप वेंगसरकर- 3 शतक
अजीत अगरकर- एक शतक 
मोहम्मद अजहरुद्धीन - एक शतक 
राहुल द्रविड़- एक शतक 
सौरव गांगुली- एक शतक
वीनू मांकड़- एक शतक 
रहाणे- एक शतक 
केएल राहुल- एक शतक 
रवि शास्त्री एक शतक 
गुंडप्पा विश्वनाथ- एक शतक 

कोहली और सचिन नहीं लगा पाए लॉर्ड्स में शतक  (Kohli and Sachin could not score a century at Lord's)

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने एक भी शतक लॉर्ड्स में नहीं लगा पाए हैं. सचिन ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैच खेले लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए. सचिन के नाम लॉर्ड्स में कुल 195 रन दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने इस मैदान पर कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें किंग ने कुल 127 रन बनाए हैं. कोहली और सचिन ने एक भी शतक और एक भी अर्धशतक लॉर्ड्स में नहीं लगाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com