लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक कुल 148 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 252 शतक बनाए गए हैं और पहला शतक 1884 में एलेन स्टील ने लगाया था. ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 333 रन की पारी खेलकर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया . गूच ने लॉर्ड्स में 21 टेस्ट मैचों में 2015 रन बनाए, जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.