विज्ञापन

IND vs ENG: रहम की कोई गुंजाइश नहीं, धोनी और गांगुली का दिखेगा मेल, इंग्लैंड का गेम प्लान हो जायेगा फेल

Shubman Gill Press Conference IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड की 5 टेस्ट की सीरीज़ से पहले टीम इंडिया साफ तौर पर ट्रांजिसन के एक दौर में है.

IND vs ENG: रहम की कोई गुंजाइश नहीं, धोनी और गांगुली का दिखेगा मेल, इंग्लैंड का गेम प्लान हो जायेगा फेल
IND vs ENG 1st Test

Shubman Gill Press Conference IND vs ENG 1st Test: लीड्स टेस्ट से पहले प्रेस बेहद अहम और intense प्रेस  कॉन्फ्रेंस के लिए नये कप्तान शुभमन गिल आये तो उनमें एमएस धोनी और सौरव गांगुली की मिली-जुली झलक नज़र आई- वो एकदम संयत लेकिन आक्रामक दिखे. मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर अपने पत्ते भी नहीं खोले और अपना रवैया भी साफ कर दिया कि वो उनकी टीम मेजबान के खिलाफ एकदम आक्रमक रहेगी. गिल के शब्दों में बिल्कुल Ruthless. 

आक्रामक कैप्टन कूल दिखे गिल

93 साल के भारत-इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 3 सीरीज़ में कामयाबीके रिकॉर्ड के बावजूद कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी. कप्तान गिल अच्छी तरह जानते हैं कि  यहां नाकामी का उनके करियर पर भी क्या असर पड़ सकता है.. वो ये भी जानते हैं कि बगैर विराट कोहली और रोहित शर्मा के उनकी टीम के अनुभव को लेकर भी उनकी टीम निशाने पर है. लेकिन वो मानते हैं कि उनकी युवा सेना बगैर किसी पुराने बोझ या बैगेज के इंग्लैंड गई है और ये पहलू उनके हक में काम करेगा. 

कप्तान गिलने कहा "हमको हमारे सीनियर्स से ब्लू प्रिंट मिला है 5-10 साल में कि हम कहीं भी जाके जीत सकते हैं. उसी कॉन्फिडेंस और उसी ब्लू प्रिंट को फॉलो करने की हमारी कोशिश रहेगी. और विज़न जैसा कि मैंने बोला कि अगर हम टीम में सेक्योर इनवाइरनमेंट क्रिएट करते हैं और खिलाड़ियों को रोल पता है कि उन्हें क्या करना है ..अगर ये हम क्रिएट करने में कामयाब रहते हैं तो ये टेस्ट सीरीज़ और WTC साइकिल बहुत कामयाब रहने वाला है.  "

प्लेइंग XI को लेकर पत्ता नहीं खोला

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है. लेकिन गिल इस बात पर ज़ोर देते रहे कि इंग्लैंड समर्स यानी इंग्लैंड की गर्मियों के बदलते मिज़ाज की वजह से वो एक बार और पिच और मौसम देखकर ही फैसला लेंगे. वैसे, टीम में आठ-नौ खिलाड़ियों  की जगह पहले से ही पक्की मानी जा रही है. एक दिन पहले उपकप्तान  ऋषभ पंत ने साफ कर दिया था कि चौथे नंबर पर कप्तान गिल और पांचवें नंबर पर वो खुद आयेंगे. लेकिन ये भी कहा, "नंबर 3 को लेकर अब भी चर्चा चल रही है, लेकिन 4 और 5 फिक्स हैं. शुभमन नंबर 4 पर आएंगे और मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करूंगा. बाकी के स्लॉट पर बातचीत जारी है." 

मौका मिलते ही हावी होने पर ज़ोर, रहम की गुंजाइश नहीं

कप्तान गिल ने अच्छी शुरुआत के अलावा हर मौके पर रुथलेस रहते हुए हावी होने पर ज़ोर दिया. गिल ने कहा, "हर टेस्ट मैच की पहली इनिंग में बड़ा स्कोर बनाना ज़रूरी होता है... किसी भी टेस्ट इनिंग को आप कैसे शुरू करते हैं वो भी बहुत इम्पोर्टेंट होता है. क्योंकि ऐसा हो सकता है कि फर्स्ट टेस्ट मैच पूरे सीरीज़ की टोन सेट करे... हमारी बैटर्स के साथ भी यही बात हुई... इवन ऑस्ट्रेलिया में भी हम कई बार ऑन टॉप थे.. उस सिचुएशन को फुली ग्रैब नहीं कर पाए...अपनी तरफ नहीं कर पाए..  तो यही हमारी कोशिश रहेगी कि अगर हम टॉप पर हैं तो कैसे उस ऑपॉरट्यूनिटी को ग्रैब करें और रुथलेस रहें." 

बेहतर तालमेल का फायदा, बनेगा इतिहास?

कप्तान गिल, उप कप्तान ऋषभ पंत और कोच  गौतम गंभीर यानी टीम मैनेजमेंट इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से कहीं बेहतर एक ही पेज पर एक तरह से सोचते नज़र आ रहा है. आपसी कम्यूनिकेशन पर भी टीम का ज़ोर साफ दिख रहा है. 

इंग्लैंड की 5 टेस्ट की सीरीज़ से पहले टीम इंडिया साफ तौर पर संक्रमण/ ट्रांजिसन के एक दौर में तो है. लेकिन टीम के बीच आपसी कम्यूनिकेशन में साफगोई टीम की ताकत बन सकती है. हर टेस्ट के 15 सत्र में ये खिलाड़ी कितना एकजुट रह पाते हैं और कितना अपने प्लान को सही तरीके से execute कर पाते हैं, लागू कर पाते हैं उसपर इस टीम की कामयाबी निर्भर करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com