
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 साल से टीवी पर लगातार लोकप्रियता बनाए हुए है और टॉप टीआरपी शो में शामिल है.
- जेठालाल के किरदार के लिए पहले कई एक्टर्स को संपर्क किया गया था, लेकिन सभी ने मना कर दिया.
- राजपाल यादव ने टीवी पर काम करने के बजाय अपने फिल्मी करियर को प्राथमिकता दी, इसलिए उन्होंने जेठालाल का रोल ठुकरा दिया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 साल से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. टॉप 5 शोज की टीआरपी लिस्ट में TMKOC का नाम हो ऐसा हो नहीं सकता. वहीं गोकुलधाम वासी का हर किरदार दर्शकों के दिलों पर छप गया है. ऑडियंस का ऑल टाइम फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता के जिगरी मित्र जेठालाल के किरदार को निभाने के लिए एक्टर दिलीप जोशी से पहले इन एक्टर्स से संपर्क किया था. दो तो कपिल शर्मा शो से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं.
राजपाल यादव
लोकप्रिय अभिनेता और हास्य कलाकार राजपाल यादव को सबसे पहले जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि वे टेलीविजन पर काम करने के बजाय अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते थे.
कीकू शारदा
"द कपिल शर्मा शो" में अपने विभिन्न किरदारों के लिए जाने जाने वाले कीकू शारदा को भी यह भूमिका ऑफर की गई थी. उन्होंने लंबी प्रतिबद्धता वाले धारावाहिक में काम करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे स्टैंड-अप कॉमेडी में ही खुश थे.
अली असगर
कपिल शर्मा शो में मौसी के किरदार से फेमस हुए एक्टर अली असअपने कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अली असगर को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि, उन्होंने पहले से मौजूद वर्क कमिटमेंट्स के कारण यह भूमिका नहीं निभाई.
योगेश त्रिपाठी
"भाभीजी घर पर हैं" में दारोगा हप्पू सिंह के रूप में लोकप्रिय योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल के लिए अप्रोच किया गया था. उन्होंने भी अन्य पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते इस भूमिका को अस्वीकार कर दिया.
एहसान कुरेशी
स्टैंड-अप कॉमेडियन एहसान कुरेशी को भी जेठालाल के किरदार के लिए संपर्क किया गया था. उन्होंने भी यह ऑफर ठुकरा दिया था, हालांकि इसका कारण सामने नहीं आया.
हालांकि आखिर में कई एक्टर्स द्वारा मना किए जाने के बाद एक्टर दिलीप जोशी को जेठालाल का किरदार निभाने का मौका मिला. और उन्होंने इस किरदार को भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रतिष्ठित और प्रिय पात्रों में से एक बना दिया. वहीं वह 13 साल से इस किरदार को निभा रहे हैं, जिसके चलते दिलीप जोशी को भी फैंस जेठालाल चंपक लाल गढ़ा के नाम से जानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं