Ravindra Jadeja 600 International Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 36 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने एक खास कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले केवल चार भारतीय ही कर पाए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा तीनों प्रारूपों में 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बने. जडेजा ने मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 597 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट
भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. अनिल कुंबले ने भारत के लिए खेले 401 मैचों की 499 पारियों में 953 विकेट झटके हैं. कुंबले ने अपने करियर में 39 बार फोर विकेट हॉल, 37 बार फाइव विकेट हॉल और 8 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.
इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 287 मैचों की 379 पारियों में 765 विकेट झटके हैं. अश्विन ने अपने करियर में 28 बार फोर विकेट हॉल और 37 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. लिस्ट में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने 365 मैचों की 442 पारियों में 707 विकेट झटके हैं.
भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट
नाम | मैच | पारी | विकेट |
अनिल कुंबले | 401 | 499 | 953 |
रविचंद्रन अश्विन | 287 | 379 | 765 |
हरभजन सिंह | 365 | 442 | 707 |
कपिल देव | 356 | 448 | 687 |
रवींद्र जडेजा | 352 | 411 | 600 |
जहीर खान | 303 | 373 | 597 |
जवागल श्रीनाथ | 296 | 348 | 551 |
मोहम्मद शमी | 191 | 248 | 452 |
जसप्रीत बुमराह | 204 | 243 | 443 |
इशांत शर्मा | 199 | 280 | 434 |
जडेजा ने जहीर खान को छोड़ा पीछे
जहीर खान ने भारत के लिए 303 मैचों की 373 पारियों में 597 विकेट झटके हैं. उन्होंने 23 बार फोर विकेट और 12 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. जहीर खान का इकॉनमी रेट इस दौरान 3.89 का रहा. वहीं रवींद्र जडेजा ने 352 मैचों की 411 पारियों में 600 विकेट पूरे किए हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में 20 बार फोर विकेट हॉल और 17 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी 3.51 का रहा.
कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
रवींद्र जडेजा इसके साथ ही कपिल देव के बाद 6000 अंतरराष्ट्रीय रन और 600 विकेट के दोहरे कारनामे को दोहराने वाले दूसरे भारतीय हैं. बता दें, जडेजा ने 15वें ओवर में आक्रमण में आने के तुरंत बाद सतह से तेज टर्न लेते हुए प्रभाव डाला. जडेजा से पहले अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में बाएं हाथ के स्पिनरों की जंग में जडेजा का अनुभव निर्णायक साबित हुआ.
जडेजा ने मैच का अपना पहला विकेट जो रूट को तेज गेंद पर एलबीडब्लू आउट करके हासिल किया. इसके बाद उन्होंने जैकब बेथेल को आउट करके अहम सफलता हासिल की, जिन्होंने 51 रन बनाए थे. उनका आखिरी विकेट आदिल राशिद को क्लीन बोल्ड करके आया, जिससे उनका स्पैल शानदार रहा.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से जडेजा तीनों प्रारूपों में भारत के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डिंग के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें पिछले कुछ वर्षों में एक सच्चा मैच विजेता बना दिया है. सभी प्रारूपों में उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा के बारे में बहुत कुछ बताते हैं.
रवींद्र जडेजा 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज हैं. टेस्ट में जडेजा ने 3,370 रन के साथ 323 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्होंने 198 मैचों में 223 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. पिछले साल भारत द्वारा 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी गंभीर है विराट कोहली की चोट ? क्या वनडे सीरीज से हो जाएंगे बाहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि यह भारतीय हुआ आईसीसी के बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं