![IND vs ENG: मोहम्मद शमी वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे खलबली IND vs ENG: मोहम्मद शमी वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे खलबली](https://c.ndtvimg.com/2023-11/23vd27vo_mohammad-shami-ani_640x480_16_November_23.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mohammed Shami record in ODI: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इतिहास रचने के करीब हैं. दरअसल, शमी वनडे में 200 विकेट पूरा करने से केवल 4 विकेट दूर हैं. पहले वनडे में शमी ने 8 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे थे. अब दूसरा वनडे (IND vs ENG, 2nd ODI) मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरे वनडे में यदि शमी 4 विकेट लेने में सफल रहे तो एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो जाएंगे. दरअसल, मोहम्मद शमी को अगले 206 गेंदों में 4 विकेट लेने की जरूरत है ताकि वह गेंदों के मामले में सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने में सफल हो जाएं. इस समय वनडे में गेंदों के मामले में सबसे तेज 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है. वनडे में 5240 गेंद करने के बाद स्टार्क ने 200 विकेट हासिल किए थे. अबतक शमी ने वनडे में 5033 गेंद कर चुके हैं और कुल 196 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
वैसे, मैच के हिसाब से सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम ही है. स्टार्क ने 102 मैच में 200 विकेट हासिल किए थे. वहीं, पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 104 मैच में 200 विकेट पूरे किए थे. इस समय शमी ने अबतक 102 मैच खेलकर कुल 196 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है.
कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं
वहीं, शमी इसके अलावा तीन विकेट लेने में सफल रहे तो भारत-इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे. कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कुल 23 मैचों में 28 विकेट दर्ज है. वहीं, अबतक शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 16 मैचों में 26 विकेट लेने में सफल रह हैं. इस मामले में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज़ सबसे ऊपर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 21 मैचों में 35 विकेट चटकाए .
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं