
भारत बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 31 रन से हार गया, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारियों से ऐसी छाप छोड़ी कि लॉर्ड्स में वीरवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (Eng vs Ind 2nd Test) से पहले इंग्लिश मीडिया मेजबान खिलाड़ियों से विराट डर को लेकर सवाल कर रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं कि हालिया समय में टेस्ट में भारत के लिए विराट कोहली की अहमियत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. वैसे आंकड़ों के हिसाब से विराट कोहली एक खास मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोन्टिंग जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है.
#TeamIndia Captain @imVkohli gearing up for the 2nd Test match at @HomeOfCricket.#ENGvIND pic.twitter.com/pii9cogOXS
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
वास्तव में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में जीतों के मामले में विराट का योगदान सचिन से बड़ा हो चला है. पोंटिंग भी विराट से पीछे छूट गए हैं. वैसे यह बात अलग है कि भी विराट इस मामले में गावस्कर और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं. जब बात ऐसे बल्लेबाजों की आती है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाए हैं, तो जीत में योगदान में विराट कोहली इन दिग्गजों से कम नहीं है. ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि जैसे-जैसे भारतीय टीम की जीत में विराट का योगदान और ज्यादा बढ़ेगा, तो उनका स्तर बाकी दिग्गजों के मुकाबले कहां जाकर रुकेगा.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट की दावेदारी मजबूत बनाने के लिए युजवेंद्र चहल को दी यह सलाह...
Numero Uno! #TeamIndia captain @imVkohli overtakes Steve Smith to become the new no.1 batsman in the ICC Test rankings. He is the 1st Indian to be No.1 since the great @sachin_rt who achieved this in 2011. pic.twitter.com/Q6ZXWnM9vh
— BCCI (@BCCI) August 5, 2018
बता दें कि जब बात अपनी टीम की टेस्ट मैचों जीत में सबसे ज्यादा योगदान देने की आती है, तो 'दस हजारी क्लब' में ब्रायन लारा सबसे ऊपर हैं. चलिए शीर्ष पर विराजमान लारा और बाकी भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति जान लीजिए.
खिलाड़ी औसत रन टीम रन टीम के स्कोर में योगदान (%)
ब्रायन लारा 61.02 2929 14611 20.07
राहुल द्रविड़ 65.78 5131 30075 17.06
सुनील गावस्कर 43.97 1671 10417 16.04
विराट कोहली 57.92 2780 17901 15.53
सचिन तेंदुलकर 61.94 5496 38566 15.42
रिकी पोंटिंग 59.46 60.598 60598 15.11
VIDEO: जानिए बर्मिंघम में पेस-स्पिनरों की तुलना पर अजय रात्रा ने क्या कहा था.
यहां पर एक खास बात यह है कि अपनी टीम के लिए हार हुए मुकाबलों में विराट कोहली का योगदान दुनिया में दूसरे नंबर पर है. जहां लारा का विंडीज के लिए योगदान 19.66% है, तो कोहली ने 17.08 प्रतिशत योगदान दिया है. बहरहाल अगर कोहली ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे,तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब वह टीम इंडिया की जीत में योगदान में राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं