
बर्मिंघम टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी को 31 रन से हराने वाले मेजबान इंग्लैंड ने वीरवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट (Eng vs Ind, 2nd Test) के लिए अपनी 12 सदस्यीय (England Team for 2nd Test) टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, पहले टेस्ट की तरह मेजबान टीम ने इस बार 11 खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंग्लिश मैनेजमेंट ने एक बात साफ कर दी है कि 20 साल के ओल्ले पोप ( Ollie Pope will bat at No-4 in 2nd Test) अपने पहले टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पोप डेविड मलान की जगह लेंगे, जिन्हें पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Tempted to play two spinners for the 2nd Test? Captain @imVkohli shares his views #ENGvIND pic.twitter.com/OMTeBxNwKx
— BCCI (@BCCI) August 8, 2018
मेजबान टीम क्रिस वोक्स और मोईन अली को इलेवन में खिलाने पर विचार कर रही है, लेकिन फाइनल इलेवन का निर्णय सुबह के हालात देखने के बाद ही लिया जाएगा. लंदन की गर्मी ने दोनों टीमों को इस बात को लेकर भ्रमित किया हुआ है कि एक्स्ट्रा स्पिनर को टीम में चुना जाए या सीमर को.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली जल्द बनेंगे सबसे बड़े 'भारतीय विजेता', सचिन और पोंटिंग को पीछे छोड़ा
We are here! Let's start our preparation for the 2nd Test. #ENGvIND pic.twitter.com/p9giJ6180z
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
वहीं, भारतीय टीम मैनेजमेंट भी इस को लेकर भ्रम में है कि एक एक्ट्रा बैट्समैन खिलाया जाए, या दो स्पिनरों को मैदान पर उतारा जाए. कुल मिलाकर हालात रहस्यमयी बने हुए हैं. और दोनों देशों की इलेवन पर से पर्दा टॉस होने के बाद ही उठेगा. अभी तक पिच पर अच्छी खासी घास दिखाई पड़ रही है, लेकिन मैच से पहले इसके हटाए जाने की पूरी उम्मीद है. इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
VIDEO: जानिए अजय रात्रा किसे भारत के लिए खतरा बता रहे हैं सीरीज में
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बैर्यस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, केटोन जेनिंग्स ओल्ले पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं