Ind vs Eng 2nd T20I: पहले मैच में मिली जीत के कॉन्फिडेंस पर सवार टीम सूर्यकुमार के सूरमा इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त पर नजर गड़ाए हुए हैं. आज पांच मैचों की सीरीज के मुकाबले में शाम सात बचे चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जाएगा. और जो रिपोर्ट आ रही हैं कि वो ये हैं कि रात को ओस बहुत ही ज्यादा खेला करने जा रही है. मतलब ओस थोड़ी-मोड़ी नहीं, बल्कि थोक के भाव में पड़ने जा रही है. मतलब साफ है कि दूसरी पाली में गेंदबाजी करने वाली टीम के बॉलरों के गेंद को संभालने में तोते उड़ जाएंगे.
इसी वजह से टॉस बन सकता है!
ओस की भविष्यवाणी को देखते हुए अब मैच में टॉस जो है, वो भाई साहब बॉस की भूमिका निभा सकता है. मतलब जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करेगी. और दूसरी पारी में गेंद फिसल के पहलू को दोनों हाथों से भुनाना पसंद करेगी. लेकिन फिर भी गंभीर तो गंभीर हैं. आप समझ रहे हैं न ! कोच साहब कुछ भी कर सकते हैं.
पिच के बारे में भी जान लें
दूसरा मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. लेकिन यह भी बात सही है कि पिछले चार सालों में यहां रात में खेले गए 23 में से 12 मैच उस टीम ने जीते हैं, जिसने पहले बैटिंग की है. ऐसे में यह भी एक पहलू है कि टॉस किसी के साथ ज्यादा पक्षपात भी नहीं करने जा रहा. वैसे यहां की पिच ज्यादा सड़क जैसी हैं और साल 2024 में यहां आईपीएल में तीन बार दो सौ से पार का स्कोर बना है.
भारत संभावित टीम:
1.अभिषेक शर्मा (डाउट) , 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड संभावित XI:
1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं