
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) उनके लिये लाभकारी रहा है और उन्हें लगता है कि इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटरों की मौजूदगी से राष्ट्रीय टीम को सीमित ओवरों के प्रारूपों में नंबर एक स्थान हासिल करने में मदद मिली. इससे पहले इस सप्ताह के शुरू में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने कहा था कि ईसीबी ने उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये कभी इस लोकप्रिय टी20 प्रतियोगिता से हटने को नहीं कहा. जाइल्स ने स्काई स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मैंने उन्हें अपने कार्यक्रम पर ध्यान देने के लिये प्रेरित किया. मैंने उन्हें निर्देश नहीं दिये.'
मिताली राज बनीं 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
???? As a white-ball captain planning towards World Cups, certainly over the last five years, we've used the #IPL & benefitted from it hugely in the development of our players @eoin16 interview https://t.co/qLo676Ztji
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 11, 2021
1st #IndvEng T20 - 12.30pm, Fri, Sky Sports Cricket
उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं. आईपीएल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट से हमें बहुत लाभ हुआ है. मुझे लगता है कि हमारी इस टीम से 12 से 16 खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिये जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘वर्षों पहले हमारे लिये खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव दिलाना मुश्किल था. अब हमारे खिलाड़ियों की वहां काफी मांग है और संभवत: यह बड़ा कारण है कि हम सीमित ओवरों की क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में विश्व में नंबर एक हैं.'
मुंबई और उत्तर प्रदेश फाइनल में पहुंचे, मैच रिपोर्ट पढ़ें
बता दें कि इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और इनमें से कुछ का करार करोड़ों में है. इनमें से बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स से, मोईन अली और सैम कुरेन चेन्नई सुपरकिंग्स से, टॉम कुरेन दिल्ली कैपिटल्स से और डेविड मलान पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे. आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगा जबकि इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दो जून से शुरू होगा. जाइल्स ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिये तैयार हैं. इन दो टेस्ट मैचों का कार्यक्रम बाद में तैयार किया गया. वह मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे.' उन्होंने कहा, ‘हमारी खिलाड़ियों और आईपीएल के साथ सहमति है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू से ही उपलब्ध रहेंगे और अगर उनकी टीम अंतिम चरण में पहुंचती हैं तो भी वे अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे.'
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं