इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मीडिया में कह कुछ रहे हैं, लेकिन अगले दिन मैदान पर कुछ और कर रहे हैं. पिछले दिनों टी20 सीरीज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. और इसको लेकर दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा था. बहरहाल, इसके बावजूद विश्वास तो टीम इंडिया के कप्तान की उस बात पर अभी भी करना होगा, जो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं. अब विराट कोहली ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पारी की शुरुआत कौन करेगा. हालांकि, आखिरी टी20 मुकाबले में विराट ने रोहित के साथ पारी शुरू की थी और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर इस फैसले को सही भी साबित किया, लेकिन पहले वनडे में यह जोड़ी पारी की शुरुआत नहीं ही करने जा रही है.
With our medical set-up & the bio-bubble, we will have a successful ODI series in Pune: @imVkohli #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/oytkPq9xDI
— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
आउट होने के बाद जोस बटलर कप्तान कोहली से उलझे, पवेलियन जाते वक्त हुई जोरदार बहस..देखें Video
पहले वनडे की पूर्व संध्या पर विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निश्चित तौर पर रोहित और शिखर पहले वनडे में पारी की शुरुआत करेंगे. इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है. पिछले कुछ सालों में दोनों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. बतौर ओपनर अपनी भूमिका पर रोशनी डालते हुए कोहली ने कहा कि टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेरा फैसला एक रणनीतिक फैसला था क्योंकि हमें एक एक्स्ट्रा बॉलर को खिलाना था और यह कारगर भी साबित हुआ. कोहली ने साफ किया उन्होंने आखिरी टी20 में अपनी भूमिका में बदलाव सूर्यकुमार को नंबर तीन पर उतारने के लिए किया.
इंग्लिश टीम परेशानी में, जोफ्रा आर्चर हट सकते है वनडे सीरीज से, मॉर्गन का खुलासा
विराट ने कहा कि जैसा कि रोहित ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा पारी शुरू करना एक रणनीतिक फैसला था, लेकिन हम दोनों ने बैटिंग का पूरा लुत्फ उठाया और हमने साथ बल्लेबाजी के प्रभावों को भी देखा. भारतीय कप्तान बोले कि लेकिन यह इस बात की गारंटी नहीं है कि भविष्य में भी ऐसा ही होने जा रहा है. मैं आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करूंगा, लेकिन इसी के साथ ही सारे विकल्प भी खुले हुए हैं. अब मैं बतौर ओपनर अपनी भूमिका को समझना चाहता हूं, जिससे मैं सूर्यकुमार के लिए जगह बना सकूं. मैं उस हर भूमिका के लिए तैयार रहूंगा, जिसकी टीम को जरूरत पड़ेगी. कुल मिलाकर हम इस बारे में अंतिम फैसला विश्व कप के आस-पास लेंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं