टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर (मैच रिपोर्ट) एक बार फिर से एशियाई बनने का गौरव हासिल कर लिया. लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को इस जीत में उतना मजा नहीं आया, जितना आमतौर पर आता है. चर्चाएं कुछ ऐसी हो रही हैं कि अगर भुवनेश्वर छक्का न मारते तो...वगैरह..वगैरह..वहीं बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी अपनी टीम की हार से बहुत ही ज्यादा निराश और गुस्से में हैं. और उनके गुस्से की वजह बना शतकवीर लिटन दास का विकेट. लिटन दास कुलदीप यादव की गेंद पर स्टपं कर दिए गए. लेकिन तीसरे अंपायर ने यह फैसला देने में करीब तीन मिनट लगा दिए.
A last ball thriller and #TeamIndia emerge champions of the 2018 Asia Cup #INDvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/S1v3iW7Inp
— BCCI (@BCCI) September 28, 2018
इसमें दो राय नहीं कि लिटन दास को आउट दिया गया, तो एक बार को तो हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि भारतीय क्रिकेटप्रेमी भी उन्हें आउट दिए जाने पर हैरान थे क्योंकि अलग-अलग कोण से देखने पर भी इस निष्कर्ष तक पहुंचना मुश्किल था कि लिटन दास आउट थे. लेकिन यह समझा जा सकता है कि जो शख्स स्टेडियम में बैठकर फैसला दे रे रहा है, उसने कई कोणों पर नजर डाली होगी. अलग पहलुओं पर विचार किया होगा. और तब जाकर निर्णय लिया होगा. लेकिन बांग्लादेशी प्रशंकों को यह फैसला कतई रास नहीं आया और वे बहुत ही ज्यादा भड़क गए. अब आप खुद देखिए कि क्या-क्या बांग्लादेशी फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा
Opponent #India So, if there is such a mentality that the umpire and the officials are to be given out of the same way, then what is the need to play again? Earlier, giving the trophy to India was already done.
— Nadem Hossaen (@TopTubeNADEM) September 28, 2018
Everything is predefined. #INDvsBANG #AsiaCupFinal pic.twitter.com/GO5TUhV6Eo
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2018: पाकिस्तान टीम की हार से दुखी शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने किए यह ट्वीट...
वास्तव में यह मामला बहुत ही नजदीकी था. यही वजह रही कि तीसरे अंपायर को फैसला देने में भी करीब तीन मिनट के आस-पास लग गए. एक क्रिकेट प्रशंसक ने 'बेनिफिट ऑफ डाउट' के नियम को लेकर भी लेकर व्यंग्य कसा.
#asiacup18#INDVsBAN #BANvsIND #AsiaCup2018 #AsiaCupFinal
— A R Farhan Siam (@farhan_siam) September 28, 2018
is there any rule that benefit of doubt goes to IND !!! is that actually doubtful though !! pic.twitter.com/LLclddq1Ff
अगर लिटन दास कुछ और और पिच पर टिक जाते, तो निश्चित ही बांग्लादेश का स्कोर और ज्यादा होता.
India always cheats with us #INDVsBAN #AsiaCupFinal pic.twitter.com/TYAl0YPd9w
— Afsar Sayed Turjo (@sayed_turjo) September 28, 2018
वहीं, भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस धोनी के खूबसूरत स्टंप और उनकी विकेट के पीछे चुस्ती-फुर्ती के रूप में देख रह हैं.
A important wicket Liton Das(121 runs), Dhoni very very quick stump
— Kishor vinoth (@kishor_vinoth) September 28, 2018
( 0.16 s) to get out him . Wonderful playing MSD. #selectdugout pic.twitter.com/0MkqeViwOx
VIDEO: भारत ने जब सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया.
बांग्लादेशी प्रशंसकों की नाराजगी समझी जा सकती है. कभी एशिया कप जीता नहीं. यह नजदीकी मौका मिला, तो यहां जीत दूर रह गई. लेकिन यह क्रिकेट है मेरी जान! यहां न ऐसा पहली बार हुआ है, और न ही आखिरी बार. आगे भी ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं