विज्ञापन

"इस संस्कृति ने शहर के क्रिकेटरों के...", राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात

Rahul Dravid: भारतीय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ हाल ही में बतौर हेड कोच राजस्थान रॉयल्स से जुड़े है

"इस संस्कृति ने शहर के क्रिकेटरों के...", राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात
बेंगलुरु:

महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि बढ़ते प्रतिभा पूल की बदौलत भारतीय क्रिकेट एक ‘बेहद शक्तिशाली' ताकत के रूप में विकसित हुआ है और यह अब देश के सुदूर कोने तक भी फैल गया है. टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे द्रविड़ ने कहा कि एक मजबूत क्लब क्रिकेट संस्कृति का राष्ट्रीय टीम में शहर के क्रिकेटरों के दबदबे की पुरानी प्रवृत्ति को खत्म करने में काफी योगदान है.

माउंट जॉय क्लब के 50वें वर्ष के जश्न के दौरान भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखें, तो भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है, यह बेहद शक्तिशाली है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि प्रतिभाएं हर जगह से, देश के हर कोने से आती हैं.' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप जीआर विश्वनाथ के समय में जाएं या जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तब भी ज्यादातर प्रतिभाएं बड़े शहरों या कुछ चुनिंदा राज्यों से आती थीं.'

उन्होंने कहा, ‘छोटी जगहों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता था. मेरा मानना है कि मौजूदा दौर में आप देख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर जगह से खिलाड़ी आ रहे हैं.' द्रविड़ में भारतीय क्रिकेट के बढ़े हुए स्तर का उदाहरण घरेलू क्रिकेट से दिया. अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘आप अब रणजी ट्रॉफी के स्तर को देखिये , आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते है.' उन्होंने कहा, ‘मैं किसी का अनादर नहीं कर रहा हूं लेकिन जब मैंने खेलना शुरू किया था तब दक्षिण क्षेत्र में तमिलनाडु और हैदराबाद को छोड़कर हम अन्य टीमों के प्रति थोड़े आश्वस्त होकर खेलते थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते है. हर टीम मजबूत है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने रचा इतिहास, 147 सालों में ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज
"इस संस्कृति ने शहर के क्रिकेटरों के...", राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात
'Afghanistan Board, Greater Noida Authority Wanted To Make Money' Shocking Allegation Amid AFG-NZ Test Fiasco
Next Article
AFG vs NZ Test: 'पैसा कमाने की जिद' ने अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का किया बेड़ागर्क, ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को लेकर मचा बवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com