विज्ञापन

Ind vs Ban 1st T20I: हार्दिक ने तोड़ा कोहली का "विराट रिकॉर्ड", कारनामा करने वाले भारतीय इतिहास में इकलौते

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने जो रिकॉर्ड कोहली का तोड़ा, वह बिरलों को ही नसीब होता है. अब देखते हैं कि पांड्या के इस बिरले रिकॉर्ड पर कौन भारतीय बल्लेबाज पानी फेरता है?

Ind vs Ban 1st T20I: हार्दिक ने तोड़ा कोहली का "विराट रिकॉर्ड", कारनामा करने वाले भारतीय इतिहास में इकलौते
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या दबावमुक्त और तनावमुक्त बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

Hardik broke Kohli's record:  विराट को अगर विराट रिकॉर्ड कोहली कह दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं होगा! कोहली की बुक में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड जमा हैं, लेकिन अब उनके एक स्पेश रिकॉर्ड पर रविवार को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हमेशा-हमेशा के लिए मिटाकर अपना नाम लिख दिया. और कोहली इसे कभी हासिल भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 7 विकेट के बाद  अगर किसी के जीत से भी ज्यादा चर्चे हैं, तो वह हार्दिक पांड्या (Hardik stole the show) हैं, जिन्होंने इस अंदाज में बैटिंग की कि देखने वाले बस मंत्रमुग्ध होकर रह गए. पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 39 रन बनाकर दिखाया कि वह मुंबई इंडियंस के रिटेनर नंबर -1 होने जा रहे हैं. लेकिन पांड्या ने इस आतिशी पारी से उन्होंने कोहली के जिस "विराट रिकॉर्ड" को तोड़ा, उसके बहुत जोर-शोर से चर्चे हैं. अब यहां से किसी और भारतीय बल्लेबाज लिए इस रिकॉर्ड की बराबरी करना या तोड़ना किसी के भी लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज होने जा रहा  है.

यह रिकॉर्ड बहुत ही विराट है!

हार्दिक ने भारतीय पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तस्कीन अहमद  की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा, तो बांग्लादेशी हार के गम में डूब गए, तो करोड़ों भारतीय मदहोशी में इस छक्के को देखते रहे. लेकिन छक्के की ऊंचाई के साथ ही कोहली के "विराट रिकॉर्ड" पर पानी भी फेर दिया पांड्या ने. हार्दिक पांड्या ने टी-20 में ऐसा पांचवीं बार हुआ, जब उन्होंने छक्का जड़कर भारत को मैच जिताया. इसी के साथ ही वह छ्क्का जड़कर टी20 में सबसे ज्यादा बार मैच जिताने वाले भारत के शीर्ष बल्लेबाज बन गए. इससे पहले विराट यह कारनामा चार बार अंजाम दे चुके थे. कोहली ने संन्यास लिया, तो कारनामे का सफर भी इसी के साथ ही खत्म हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

कप्तान कप्तान सूर्याकुमार तोड़ पाएंगे यह चैलेंज?

पांड्या के इस कारनामे के बाद बड़ा सवाल यह है कि अब हार्दिक का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा. कौन होगा वह बल्लेबाज, जो छठवीं बार छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाकर पांड्या को पीछे छोड़ेंगा? या फिर तोड़ने से पहले कौन पांड्या के पांच बार छक्का जड़कर मैच जिताने के रिकॉर्ड की बराबरी करेगा? वैसे अभी हार्दिक खेल रहे हैं, तो कौन जानता है कि वह खुद यह मानक दस या इससे कहीं ज्यादा बार न स्थापित कर दें? कुल मिलाकर चैलेंज तो आगे किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ा है. तो क्या यह सूर्यकुमार यादव होंगे फिर कोई और फिनिशर इस कारनामे को अंजाम दे पाएगा? चलिए देखते हैं कि कब और कौन तोड़ता है हार्दिक का यह रिकॉर्ड? हम तो इतना ही कहेंगे भाई कि यह इश्क नहीं आसां, इतना समझ लीजिए, आग का दरिया है और डूब कर जाना है !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com