बाए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. बांग्लादेश सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किये गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं.
खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,"यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिये मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए. दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था."
अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है. मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे.
वहीं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चोटिल शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन सुबह को ही लिया जायेग. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (बीजीटी) के शुक्रवार से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले मैच में गिल के खेलने को संदेह बना रहेगा क्योंकि कुछ दिन पहले यहां भारत के 'इंट्रा-स्क्वाड' (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी.
मोर्कल ने कहा,"शुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है. उन्हें 'स्क्वाड गेम' में चोट लग गई. उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रहेगी, यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है." उन्होंने कहा,"हम उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाये हैं. शुरूआती टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह तक उनके खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे."
मोर्कल ने इस दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के अगुआ की जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि भारत मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करेगा. उन्होंने कहा,"जस्सी ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा जिम्मेदारी उठायेगा. वह बीते समय में यहां काफी सफल हो चुका है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा अगुआई करता है और युवा खिलाड़ी उसका अनुकरण करते हैं." मोर्कल ने कहा,"हम निश्चित रूप से शमी पर निगाह लगाये रखेंगे. लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है. हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए."
मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारत इस श्रृंखला के लिए दबाव में होगा लेकिन साथ ही इससे मिलने वाले मौकों पर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा,"काफी लोग देखेंगे कि हम यहां कैसा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन हमारे लिए अहम संदेश यही होगा कि हम पुराने नतीजों को पीछे छोड़ दें. किसी भी क्रिकेटर के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना अहम होता है. यहीं पर अच्छे प्रदर्शन से आप अपना नाम बनाते हो क्योंकि यह दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए बड़े मंचों में से एक है."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव, क्या होगी प्लेइंग XI, जानें सब कुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं