
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022) में शनिवार 19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मुकाबला होना है. अभी तक अपने चारों मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया का ये पांचवां मुकाबला होगा. भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है.
यह पढ़ें- धोनी ने खोला अपनी 7 नंबर जर्सी का राज, बोले- 'मैं अंधविश्वासी नहीं'
विश्वकप की अगर बात करें तो भारत ने अभी तक अपने चारों मुकाबले में से दो में जीत और दो में हार के साथ चौथे नंबर पर है. अगर भारत इस मैच में हार जाता है तो उनके लिए आगे की राहें बेहद ही मुश्किल होने वाली हैं. भारत को अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.
???? ???? "Jhulan Goswami has been a motivation for all of us." #TeamIndia batter @mandhana_smriti lauds veteran pacer @JhulanG10 who is all set to play her 2⃣0⃣0⃣th WODI tomorrow. ???? ???? #CWC22 #INDvAUS pic.twitter.com/UUFYxCseBd
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 18, 2022
यह भी पढ़ें- KKR ने फैंस को दिया होली का तोहफा, लाइव प्रोग्राम में लॉच की टीम की नई जर्सी और खेली होली, देखिए VIDEO
आपको याद दिला दें कि साल 2017 विश्वकप में भारत के लिए तब हरमनप्रीत कौर ने 171 रन (नाबाद) की हैरतअंगेज पारी खेली थी, जो विश्व कप की सबसे जबरदस्त पारियों में से एक है. चलिए बतातें हैं आपको IND vs AUS: कब और कहां होगा मैच? कैसे देखें LIVE STREAMING..
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का मैच की टाइमिंग क्या है ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शनिवार 19 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह साढे़ 6 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का टॉस सुबह 6 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का LIVE TELECAST कहां देख सकते हैं ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन LIVE STREAMING .. कहां देख सकते हैं?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स NDTV.in पर भी पढ़ सकते हैं.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं