
Australia Won Border Gavaskar Trophy, Travis Head Reaction: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से अपने नाम की. यह भारत की बड़ी हार है, क्योंकि इस हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए अपना टिकट कंफर्म कर लिया है और अब वो दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी.
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए 162 रनों की जरुरत थी और उसने चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया. जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाज अधिक प्रभावशाली नजर नहीं आए. हालांकि, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जब तीन विकेट चटकाए तो भारतीय टीम की उम्मीद भी बढ़ी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी और टीम को जीत दिलाई.
देखें तस्वीरें: ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 1896 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने नाबाद 34 रन बनाए जबकि ब्यू वेबस्टर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सीरीज में अच्छा खेल दिया था और इस सीरीज में भी उन्होंने पर्थ टेस्ट में उन्हें बैकपुट पर धकेल दिया था.
ट्रेविस हेड ने कहा,"योगदान देकर अच्छा लगा, मैं परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता. दो महान टीमें, ऐसा लगा कि अगर मैं बाहर आ सकूं और योगदान दे सकूं तो अच्छा होगा. हमेशा की तरह वही अप्रोच, ऐसा लगा जैसे मैं अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा था, जानता था कि अगर मैं उस्मान के साथ साझेदारी बना सका तो हम अच्छी स्थिति में होंगे."
भारतीय टीम को लेकर बोलते हुए ट्रेविस हेड ने कहा,"यहां पिछली सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, यहां तक कि पर्थ में भी उन्होंने हमें बैकफुट पर धकेल दिया. पांच टेस्ट काफी क्रेजी रहे, जिन खिलाड़ियों ने सभी पांचों में सफलता हासिल की, वे शायद कुछ समय की छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं. इस पर मीडिया का भी काफी ध्यान गया है."
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह गेंदबाजी को नहीं आए थे. इसको लेकर ट्रेविस हेड ने कहा,"मुझे लगता है कि 15 लोग वास्तव में इस बात से खुश थे कि बुमराह ने आज गेंदबाजी नहीं की. वह एक बेहतरीन कलाकार हैं, उनका दौरा असाधारण था. नीतीश भी, मैं पहले से ही जानता था कि वह कितना अच्छा था. उनके पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो अच्छा खेलते हैं. हमने भी बहुत अच्छा खेला और इसे आगे बढ़ाया. मैं बर्बाद हो गया हूं, मुझे नहीं पता कि मैं अगले 10 दिनों में क्या करने जा रहा हूं. मैं अपना ख्याल रखूंगा और श्रीलंका के लिए तैयार हो जाऊंगा."
बात अगर तीसरे दिन के खेल की करें तो, तीसरे दिन का खेल शुरु होने के दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम 141 के स्कोर में केवल 16 रन ही जोड़ पाई. 45 मिनट में भारत की दूसरी पारी समाप्त हो गई. 162 रनों का बचाव करने उतरी भारत की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही.
प्रसिद्ध और मोहम्मद सिराज अपनी लाइन और लेंथ में हर जगह असफल रहे और पहले तीन ओवरों में 35 रन लुटा दिए, जिसमें आठ वाइड और चार लेग-बाई शामिल थे, इसके अलावा सैम कोंस्टास ने तीन तेज चौके लगाए.
लेकिन प्रसिद्ध ने आखिरकार अपनी गेंदबाजी सही की और आक्रामक दिखे रहे सलामी बल्लेबाज कोंस्टास को 22 रन पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 52 रन पर ही पहुंचा था कि प्रसिद्ध ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया. स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने से महज एक रन से रह गए. टेस्ट में 9,999 टेस्ट रन बना चुके स्टीव स्मिथ प्रसिद्ध के तीसरे शिकार बने.
ऑस्ट्रेलिया को अभी 100 रनों की आवश्यकता थी और उसके तीन विकेट गिर चुके थे. टीम को एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काम ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने किया. लंच के बाद दोनों सिंगल-डबल लेते हुए कई कमजोर गेंदों पर टूट पड़े.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 पहुंच चुका था. जीत के लिए महज 58 रनों की जरुरत थी. इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर उस्मान ख्वाजा विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. ख्वाजा ने 45 गेंदों में 41 रन बनाए. जिसमें 3 चौके शामिल थे.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "काफ़ी डराने वाला था..." जसप्रीत बुमराह के गुस्से से डरे ऑस्ट्रेलियाई कोच
यह भी पढ़ें: जय शाह के बाद कौन बीसीसीआई में कौन लेगा उनकी जगह? सचिव पद के लिए मात्र एक व्यक्ति ने किया नामांकन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं