ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 1896 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में हुए पांच मैचों की सीरीज के आखिरी और अहम मुकाबले में 6 विकेट से हराकर, 3-1 से सीरीज अपने नाम की.
-
यह टेस्ट इतिहास में छठा मौका है, जब किसी टीम ने सभी टीमों के खिलाफ सीरीज जीत हासिल की हो (अफगानिस्तान और आयरलैंड को छोड़कर). ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा बार ऐसा किया है. सबसे पहले उन्होंने 2004-2005 में ऐसा किया था, जब वो भारत के खिलाफ जीते थे. यह तब तक चला था, जब उसे इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में हार का सामना नहीं करना पड़ा था. (एएफपी)
-
साल 1997 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद सीरीज जीती हो. आखिरी बार उसने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आखिरी बार 1968-1969 में ऐसा हुआ था, जब उसने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया था. (एएफपी)
-
2024/25 सीज़न में भारत के एक सीरीज में दो बार तीन टेस्ट हारा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे तीन मैचों में सीरीज में 0-2 से हार मिली थी. भारत ने आखिरी बार घर पर लगातार टेस्ट सीरीज में तीन हार 1976/77 में झेली थी. टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से 1-3 से और 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया में 2-3 से हार गए थी. (एएफपी)