India vs Australia 2nd Test, Rohit Sharma: एडिलेड में गुलाबी गेंद से पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए. केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग के लिए उनके साथ ही जाने का फैसला लिया और कप्तान रोहित नंबर-6 पर बल्लेबाजी को आए. भारतीय कप्तान हालांकि, दोनों पारियों में फेल रहे. रोहित डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए और दूसरी पारी में वो 6 रन बना पाए. पहले मैच में रोहित जहां स्कॉट बोलैंड का शिकार बने, तो दूसरी पारी में पैट कमिंस ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. रोहित शर्मा पांचवीं बार पैट कमिंस का शिकार बने हैं.
पैट कमिंस बनाम रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का टेस्ट में पैट कमिंस के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है. रोहित ने 11 पारियों में पैट कमिंस का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 184 गेंदें खेले ही और सिर्फ 120 रन ही बना पाए हैं. कमिंस ने इस दौरान रोहित को पांच बार पवेलियन की राह दिखाई है. यह आंकड़े दिखाने के लिए काफी है कि पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को कितना परेशान किया है.
बाहर निकली गेंदों पर विकेट फेंक रहे रोहित शर्मा
दिसबंर 2023 के बाद से ही रोहित शर्मा दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. दिसंबर 2023 के बाद से दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की ऑफ स्टंप या उससे बाहर निकलती गेंदें रोहित शर्मा के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई है. रोहित इन गेंदों पर अपना विकेट इतनी जल्दी गंवा दे रहे हैं कि जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोच होगा.
रोहित ने 23 पारियों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना किया है और इस दौरान वो 13 बार ऑफ स्टंप या उसके बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. रोहित का औसत इस दौरान 14.76 का रहा है और वो लगभग 26 गेंदों का ही सामना कर पा रहे हैं. रोहित इस दौरान रन भी बनाने के लिए भी तरस गए हैं क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 57.14 का है.
रोहित के यह आंकड़े कितने खराब है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अवधि में कम से कम 200 से अधिक ऐसी गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में केवल कुसल मेंडिस ही रोहित से अधिक बार आउट हुए हैं.
मुश्किल में भारत
एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर ढेर होने के बाद भारतीय टीम मेजबान टीम को सस्ते में निपटाने में विफल रही. ट्रेविस हेड की 140 रनों पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम दूसरी पारी में पांच विकेट गंवा चुकी है और वो अब भी ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन पीछे है. दूसरे दिन स्टंप पर ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर थे और भारत को अब तीसरे दिन इन्हीं दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं