विज्ञापन

Shubman Gill: शुभमन गिल की जगह कौन करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी? ये बल्लेबाज हैं दावेदार

India vs Australia 1st Test, Shubman Gill: शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

Shubman Gill: शुभमन गिल की जगह कौन करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी? ये बल्लेबाज हैं दावेदार
Shubman Gill: शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

भारत को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष क्रम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली जीत के युवा नायकों में से एक गिल बल्लेबाजी के मुख्य आधार हैं और अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो भारत का शीर्ष क्रम कमजोर दिख सकता है. टीम को दो टुकड़ों में विभाजित करके कराये गये अभ्यास मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय गिल को चोट लगी. वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए.

इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के अनुसार गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है इसलिए इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शुरुआती मैच के लिए समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा. अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI on X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होना है और संभावना है कि शुभमन गिल उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. गिल की अनुपस्थिति राष्ट्रीय टीम के लिए बहुत मुश्किल भरी हो सकती है क्योंकि वह तीसरे नंबर के लिए अहम बल्लेबाज हैं और रोहित की अनुपस्थिति में उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कराने के लिए विचार किया जा सकता था.

वहीं लोकेश राहुल को भी टीम के अभ्यास मैच के शुरुआती दिन प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद से कोहनी में चोट लगी है और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. राहुल के चोट वाले हिस्से पर 'आइसिंग' की जरूरत पड़ी और वह शनिवार को अभ्यास के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया. अगर गिल अनुपस्थित रहते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है क्योंकि भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. हालांकि बेटे के पिता बने कप्तान रोहित शर्मा अगर तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए टीम में शामिल होने का फैसला करते हैं तो कहानी अलग होगी.

कौन करेगा शुभमन गिल को रिप्लेस

विराट कोहली

रोहित शर्मा अभी भी मुंबई में हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं, अगर रोहित पर्थ टेस्ट के लिए समय से टीम के साथ जुड़ जाते हैं तो वह जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और ऐसी स्थिति में विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अगर रोहित पर्थ टेस्ट नहीं खेलते हैं तो ऐसी स्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए. जबकि केएल राहुल मध्यक्रम में ही रहे. टेस्ट में कई मौकों पर विराट नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए हैं. हाल ही में गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर रहे थे और तब विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे.

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में टॉप-ऑर्डर के बिखने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और भारतीय मध्यक्रम के लिए अपना दावा मजबूत किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

मेलबर्न में हुए सीरीज के पहले अभ्यास मैच में ध्रुव जुरेल ने 186 गेंदों पर 80 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 122 गेंदों में 68 रन बनाए थे. ध्रुव जुरेल भारत के लिए तीन टेस्ट खेल चुके हैं. गिल की अनुपस्थिति में जुरेल नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह कौन ओपनिंग करेगा, इसको लेकर - केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम रेस में था. लेकिन गिल के चोटिल होने से समीकरण पूरे बदल गए. अगर रोहित भी बाहर रहते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं. लेकिन अगर रोहित खेलते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

केएल राहुल

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, केएल राहुल को टॉप-ऑर्डर में मौका देने के इच्छुक है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के जाने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा था,"केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं. इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है, और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करते हैं. सोचिए कि कितने देशों के पास केएल जैसे खिलाड़ी हैं." ऐसे में संभव हो कि गिल के बाहर रहने पर केएल राहुल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सरफराज या ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाने की रणनीति को देखते हुए, सरफराज खान या ऋषभ पंत, अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के चलते, नंबर-3 पर भेजे जा सकते हैं. ऋषभ पंत टी20 में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में संभव हो कि वो टेस्ट में भी इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: ICC ने किया ऐलान, इस्लामाबाद से शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर, इस दिन आएगी इंडिया

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Series: "वह केवल टी20 ही..." तिलक वर्मा के तूफानी शतक पर फिदा हुए सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: