Five Reason of Team India Defeat in 4th Test; IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिये और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है. जीत के लिये 340 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नौ और कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए . रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया. भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई.
यशस्वी जायसवाल का विकेट- पहला विलेन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया है की क्या यशस्वी को गलत आउट दिया गया है? ऐसा इसलिए क्योंकि जब पैट कमिंस की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बल्ला चलाया तो गेंद विकेट के पीछे विकेटकीपर के दस्ताने में गई, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS रिव्यु लिया, अल्ट्रा एज में कोई हरकत नज़र नहीं आई लेकिन दूसरी और ऐसा लग रहा था की गेंद बल्ले से टकराई है, जिसके बाद रिव्यु में ये फैसला साफ गलत नज़र आ रहा था, मगर विवाद तब छिड़ा जब तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
टॉप आर्डर का फेल होना- टीम इंडिया के मिडिल आर्डर की बात करें तो पहले टेस्ट में मात्र 63 रन और दूसरी पारी में 14 रन का योगदान रहा जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ उस बल्लेबाज़ी क्रम में हैं.
खबर कप्तानी - रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लगातार पूरे सीरीज में सवाल उठे हैं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा रणनीति बनाने में भी सफल नहीं हुए थे, किस मौके पर किस गेंदबाज़ का इस्तेमाल करना है ये शायद ऑस्ट्रेलिया से सिखने की जरुरत थी.
रोहित-विराट का फॉर्म - टीम के दो स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली जिसमे से एक के कंधे पर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है तो दूसरे के ऊपर मध्यक्रम में टीम को मजबूती देना था. रोहित ने अब तक इस सीरीज में 31 रन बनाए वही विराट कोहली ने 167 रन बनाये है जिसमे एक शतक पर्थ में शामिल है.
प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन - टीम इंडिया में एक शानदार स्पिन गेंदबाज़ी का विकल्प की कमी खली, तीसरे टेस्ट में अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद तनुष कोटियन को टीम स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. टीम में जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जरूर शामिल थे मगर अश्विन के विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव की जरूर यहां कमी खली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं