वास्तव में बात तो सोचने वाली है. और ऐसा ही भी नहीं है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के पास पैसों की तंगी पड़ गई. लेकिन बावजूद इसके उसने हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की सीरीज (#INDvAUS, #INDvsAUS) में जो इनामी राशि रखी, उसकी जग हंसाई हो रही है. इस पर महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) पर जमकर बरसे हैं. बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बावजूद कोई भी इनामी राशि नहीं मिली. गावस्कर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह कहते हुए लताड़ लगाई कि जब ऑस्ट्रेलिया प्रसारण अधिकार से इतनी मोटी कमाई कर रहा है, तो फिर इनामी राशि क्यों नहीं दी गई.
Cricket Australia is So Poor Like PCB ? Legend Sunil Gavaskar Slammed Australian Cricket as They Handover $ 500 Cheque to Mahendra Singh Dhoni Judged as " man Of the Series & Yajuvendra Chahal " Man Of the Match".He Said by giving them So Miser Amount in IndiaRs 35 Thousend only. pic.twitter.com/orhXPUtje6
— k kumar rao (@kkrao3107K) January 18, 2019
भारत को सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ ट्रॉफी ही भेंट की. टीम को कोई भी नगद इनामी राशि नहीं मिली. गावस्कर ने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि इतना पैसा कमाने के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को केवल ट्रॉफी थमा दी. ये खिलाड़ी ही हैं, जिनके चलते पैसा मिलता है. गावस्कर बोले कि विंबलडन में पहले राउंड में ही हारने वाले खिलाड़ी को करीब 36 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि खिताब जीतने वाला 21 करोड़ रुपये लेकर जाता है.
#indvsaus what a great win by india.....but aussies not given any prize money...that bad..and mof getting 500$ is like really cheap
— dr nikita (@drnikita27) January 18, 2019
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: सीरीज जीत के बाद रवि शास्त्री का आलोचकों पर निशाना, बोले 'नकारात्मक प्रतिक्रिया धुएं की तरह उड़ गई'
बहरहाल, गावस्कर की नाराजगी के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने अपने ही अंदाज में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर कोसा. वैसे आलोचकों की बात में दम है. भारत में अंतरराष्ट्रीय मैचों ही नहीं, बल्कि आईपीएल जैसे 20-20 ओवरों के मैच में भी मैन ऑफ द मैच को एक लाख रुपए दिए जाते हैं. लेकिन मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल को तो छोड़िए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द सीरीज धोनी और चहल को भी एक ही पलड़े में तौल दिया.
India ended the year on a high & so can you with the #INDvsAUS New Year Special Cashquiz... Their 1st innings score of 443, paved the way for their victory so the prize money for this grand quiz is Rs 44300...Get Quizzing
— 100MB (@100MasterBlastr) December 30, 2018
Play/Download: https://t.co/SEVUQ6Db3A#100MBCASHQUIZ pic.twitter.com/IrdnKtK9NO
VIDEO: एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस केदौरान
इन दोनों को इनाम के रूप में पांच सौ डॉलर (करीब 35,000) रुपये दिए गए. लेकिन इस रकम को कम भी महेंद्र सिंह धोनी और युजवेंद्र चहल ने एक चैरेटी संस्थान को दान में दे दिया. अब हालात ऐसे हैं, तो सवाल तो उठेंगे ही. क्रिकेटप्रेमी कह रहे हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा इनामी रकम तो ऑनलाइन क्विज पर ही उपलब्ध है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं