
Adam Gilchrist Reaction on Australia: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रन बनाने के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे यहां गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खतरे को कम करने के लिए अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहें. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में बनाए रखने का भी समर्थन किया. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन सहित ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे जिसे भारत ने 295 रन से जीता था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब एडिलेड में भिड़ेंगे और उस टेस्ट से पहले, नाइन्स वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के अनुसार, गिलक्रिस्ट ने कहा,"मार्नस पर ऐसा करने (क्रीज पर टिके रहने) की जिम्मेदारी थी और उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना करके अच्छा प्रयास किया. अगर आप टेस्ट पारी में 50 से अधिक गेंद का सामना करते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं." उन्होंने कहा,"वह रन बनाने का तरीका नहीं ढूंढ पाया और संभवत: ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अब सामूहिक रूप से ऐसा प्रयास करना चाहेंगे. इससे जोखिम पैदा होगा लेकिन जोखिम लेकर ही आप सफल हो सकते हैं."
लाबुशेन पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन गिलक्रिस्ट ने उन्हें टीम में बनाए रखने का समर्थन किया. उन्होंने कहा,"उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत है कि वह बेहद कुशल बल्लेबाज हैं. मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही ऐसा कर रहे होंगे. उन्हें अपने अभ्यास पर भरोसा करना होगा."
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है. भारत ने पर्थ में हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक रुप से 295 रनों से हराया था. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के बीच हुए दो दिनों के अभ्यास मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की थी. दोनों देश अब एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में एक दूसरे से भिड़ेंगे. 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में आमने- सामने होंगे.
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत को हुआ सीधा फायदा, जानिए ताजा समीकरण
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जिस 'बैगी ग्रीन' को पहन उतरे थे डॉन ब्रैडमैन, मात्र 10 मिनट में बिकी नीलामी में, लगी करोड़ों की बोली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं