
ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही करीब 18-19 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का कुनबा हो चला है, तो वहीं पिछले दिनों टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिए लेफ्टी बल्लेबाज शिखर धवन की बाकी दो टेस्ट के लिए टीम में वापसी की जोर-शोर से चर्चा है. मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दरअसल इस चर्चा को खास वाकये से बल मिला. और फिर यह स्थानीय मीडिया के साथ-साथ बाकी लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया. अब यह देखने वाली बात होगी कि खराब ओपनिंग की समस्या की शिकार भारतीय टीम के लिए शिखर धवन की संभावित सेवा के बारे में बीसीसीआई ऐलान करता है या नहीं. ध्यान दिला दें कि शिखर धवन टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
#RohitSharmathe hitman with #shikhardhawan the gabber #INDvAUS Tour pic.twitter.com/CR7vDu8Njq
— Rohit Sharma FC (@iamRohit_fc) December 21, 2018
हालिया समय में टेस्ट में शिखर धवन का समय अच्छा नहीं ही गुजरा है. हालांकि, शिखर धवन ने कई मौकों पर शुरुआत बहुत ही प्रभावी की, लेकिन निगाहें जमने के बावजूद दिल्ली का यह दिलेर बल्लेबाज इन्हें बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सका. फटाफट क्रिकेट में धवन ने अपने बल्ले की धमक को बखूबी सुनाया है, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के अनुसार खुद का ढालने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैड के खिलाफ उसके घर में खेली गई सीरीज में भी शिखर नाकाम रहे. इसके बाद सेलेक्टरों ने उन्हें विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी. यहीं पृथ्वी शॉ को मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ा सवाल
Exercise never goes car so always find your own ways to stay fit. #GetFitWithZoraver #mondaymotivation #kiddo #fitkids pic.twitter.com/zQZgG1VFTw
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 17, 2018
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया मीडिया में एकदम से ही शिखर धवन की टेस्ट टीम में वापसी की अटकलें लगाई जाने लगीं. इसके पीछे वजह यह रही कि शिखर धवन को भारतीय टीम के होटल में देखा गया. और वह अपने साथ अपना किटबैग (क्रिकेट के उपकरण वाला बैग) लेकर टीम होटल पहुंचे. इससे पहले धवन टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. तब से वह ऑस्ट्रेलिया में ही ठहरे हुए हैं. दरअसल वह ऑफ सीजन में अपने परिवार के साथ मेलबर्न में ही समय गुजारते हैं. ध्यान दिला दें कि धवन का ससुराल ऑस्ट्रेलिया में ही है.
VIDEO: जानिए कि एडिलेड टेस्ट जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कहा.
पहले सी चल रही ओपनिंग की अनिश्चितता की तस्वीर में अचानक से ही धवन की 'इंट्री' ने इस पूरे मुद्दे को बहुत ही रोमांचक बना दिया है. देखते हैं कि अगले कुछ दिनों के भीतर ओपनिंग का ऊंट किस करवट बैठता है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं